पेड़ से टकरायी कार, पत्नी की मौत, पति गंभीर
पेड़ से टकरायी कार, पत्नी की मौत, पति गंभीर
ललपनिया. ललपनिया-रामगढ़ मुख्य मार्ग पर ललपनिया से तीन किमी दूर खंभरा मोड़ के पास एक कार (जेएच 24 जे- 9715) अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. कार चला रहे गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलबुल पंचायत के जमकडीह निवासी पिंटू साव गंभीर रूप से घायल हो गये और उनकी पत्नी कलावती देवी (35 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना शनिवार की अहले सुबह लगभग तीन बजे की है. श्री साव अपनी पत्नी के साथ चोरगांवा गांव अपने रिश्तेदार फुची साव के घर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने शुक्रवार की शाम को गये थे. शनिवार की सुबह लौटने के दौरान घटना हुई. घटना की सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पहुंचे और दोनों को रांची रिम्स ले गये. डाॅक्टरों ने कलावती देवी को मृत घोषित कर दिया. श्री साव को रांची के होप अस्पताल रेफर कर दिया गया. उनकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. इधर, ललपनिया थाना की पुलिस क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है