पेटरवार. पेटरवार थाना क्षेत्र के पेटरवार-रामगढ़ पथ पर लेपो गांव स्थित एक पेट्रोल पंप के निकट एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. कार में सवार गिरिडीह सदर प्रखंड के पत्थरोडीह पंचायत की मुखिया इंदु कुमारी (31 वर्ष), उनके पति सह पूर्व मुखिया शंकर कुमार (41 वर्ष), पुत्र प्रेम कुमार (13 वर्ष) व पुत्री माधवी राज (02 वर्ष) बाल-बाल बच गए. घटना में दंपती को अंदरूनी चोट आयी है. घटना मंगलवार की सुबह चार बजे की बतायी जाती है. बताया जाता है कि मुखिया अपने पति और बच्चों के साथ कार से एक शादी समारोह में शामिल होकर भुरकुंडा से अपने घर लौट रही थी कि घटनास्थल के पास विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक द्वारा चकमा दिए जाने से कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. दंपति को अंदरूनी चोटें आयी और कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.
झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन ने सौंपा मांग पत्र
बोकारो. झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के मंत्री सुभाष शुक्ला ने मंगलवार को एसबीआइ चास कोर्ट एरिया बोकारो के शाखा प्रबंधक से एटीएम लगाने संबंधी एक मांग पत्र कैंप दो कार्यालय में सौंपा. पत्र में कहा है कि बोकारो जिला बल में लगभग 2500 पुलिस पदाधिकारी व जवान खाता धारक है. पुलिसकर्मियों का मुख्यालय पुलिस केंद्र होने के कारण सभी का आना-जाना लगा रहता है. पुलिस केंद्र परिसर में पारिवारिक आवास व बैरक भी है. नकदी निकासी के लिए एटीएम की जरूरत महसूस की जा रही है. खाताधारकों की संख्या को ध्यान में रखते हुए एटीएम व्यवस्था शुरू की जाये. शाखा प्रबंधक ने श्री शुक्ला को सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया.