Bokaro News : तेनुघाट से जा रही कार ट्रेलर से टकरायी, महिला की मौत, आठ घायल

Bokaro News : तेनुघाट से प्रयागराज जा रही एक कार बिहार में सासाराम से आगे कुदरा में एक ट्रेलर से जा टकरायी. हादसे में तेनुघाट न्यू मार्केट निवासी कोयला व्यवसायी दीपक कुमार गुप्ता की मां उर्मिला गुप्ता की मौत हो गयी, जबकि दीपक गंभीर रूप से घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 10:35 PM

तेनुघाट. तेनुघाट से प्रयागराज जा रही एक कार बिहार में सासाराम से आगे कुदरा में एक ट्रेलर से जा टकरायी. हादसे में तेनुघाट न्यू मार्केट निवासी कोयला व्यवसायी दीपक कुमार गुप्ता की मां उर्मिला गुप्ता की मौत हो गयी, जबकि दीपक गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना में आठ लोग घायल हो गये. इनमें से दो को अधिक चोट आयी है. बताया जाता है कि शुक्रवार रात नौ बजे दीपक परिवार के सदस्यों और अन्य के साथ कुंभ के लिए निकले. शनिवार अलसुबह साढ़े चार बजे उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गयी. कार में दीपक के अलावा उनके माता-पिता, पत्नी, भाभी, भतीजा, साला और आंगनबाड़ी सेविका पुष्पा गुप्ता सवार थे. हादसे में ड्राइवर और दीपक के पिता का हाथ टूट गया. अन्य लोगों को हल्की चोट आयी है. उर्मिला गुप्ता का शव तेनुघाट आ गया है. उर्मिला आंगनबाड़ी सेविका थीं और तेनुघाट में काम करती थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version