कार ने खड़ी मिल्क वैन में मारी टक्कर मारी, नौ लोग घायल
पेटरवार थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप के समीप हुई घटना
पेटरवार. पेटरवार थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप के निकट अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़ी एक मिल्क वैन में जोरदार टक्कर मार दी. इससे कार सवार नौ लोग घायल हो गए. घायलों में महिला, पुरुष और बच्चे भी शामिल है. घटना शुक्रवार की शाम 4.30 बजे की है. जानकारी के अनुसार धनबाद जिले के डिगवाडीह निवासी जितेंद्र तांती अपने परिजनों के साथ रजरप्पा मंदिर में पूजा-अर्चना कर कार (जेएच 10 सी पी 3812) से अपने परिजनों के साथ डिगवाडीह लौट रहे थे. इस दौरान पेटरवार के एक पेट्रोल पंप के पास किसी वाहन ने कार चालक को चकमा दे दिया. इस कारण चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे खड़ी मिल्क वैन ( जेएच 09 बी डी 5412) में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में प्रियंका देवी (30 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गयी. उनको बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया गया. इसके अलावा जितेंद्र तांती (42 वर्ष), निरुपा देवी (35 वर्ष), सिकंदर तांती (38 वर्ष), तुषार कुमार (14 वर्ष), माही कुमारी (6 वर्ष), डोली कुमारी (11 वर्ष), लखी कुमार (7 वर्ष), संध्या कुमारी ( 21 वर्ष) घायल हो गए. जिनका प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार में किया गया. सभी लोग डिगवाडीह और सिंदरी के निवासी बताए जाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है