तीन साल से राशन उठाव नहीं करने वाले 1120 लाभुक का कार्ड होगा रद्द
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने जारी किया पत्र, 15 दिनों में आपत्ति दर्ज करने का मिला मौका
बोकारो. तीन साल से राशन का उठाव नहीं करने वाले लाभुकों का राशन रद्द होगा. गुरुवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालखो ने बताया कि जिला में ऐसा पाया गया है कि विगत तीन वर्षों या उससे अधिक समय से खाद्यान्न का उठाव नहीं किया जा रहा है. संभव है कि वैसे लाभुकों को राशन की आवश्यकता नहीं है. वर्तमान में कई योग्य लाभुक राशन कार्ड के लिए ऑनलाईन आवेदन के बाद प्रतीक्षारत हैं, परंतु रिक्ति के अभाव में राशन कार्ड निर्गत नहीं हो पा रहा है. ऐसी स्थिति में राशन उठाव नहीं करने वाले कार्डधारियो का राशन रदद् करने की कार्रवाई की जानी है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि वैसे लाभुक जो विगत तीन वर्षों से राशन का उठाव नहीं कर रहें हैं. उनका राशन कार्ड रदद् करने की कार्रवाई होगी. ऐसे लाभुकों की सूची कार्यालय के सूचना पट्ट व जिला के वेबसाइट पर जारी की गयी है. दर्ज सभी लाभुकों को 15 दिन के अंदर जिला आपूर्ति कार्यालय में आपत्ति दर्ज करना होगा. इसके बाद कोई भी दावा अमान्य होगा. जिला में ऐसे लाभुकों की संख्या 1120 है.