14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

-जयराम पर आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज

समय सीमा खत्म होने के बाद भी रोड शो व बाइक रैली करने का आरोप

कसमार.

फ्लाइंग सर्विलांस टीम (एफएसटी) ने गिरिडीह लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशी व जेबीकेएसएस नेता जयराम महतो पर आचार संहिता के उल्लंघन का एक मामला गुरुवार को कसमार थाना में दर्ज कराया है. प्राथमिकी में जयराम पर चुनाव प्रचार की समय सीमा खत्म होने के बाद भी कसमार प्रखंड में रोड शो व बाइक रैली करने का आरोप लगाया गया है. मालूम हो कि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार की समय सीमा गुरुवार को शाम पांच बजे खत्म हो गयी थी. इधर जयराम महतो गुरुवार को पेटरवार प्रखंड व अन्य क्षेत्र से रोड शो करते हुए कसमार पहुंचे. कसमार के तीनकोनिया चौक से गुजरने के बाद जब उनका काफिला खैराचातर पहुंचा, तब तक शाम के छह बज चुके थे. खैराचातर से यह काफिला सिंहपुर, खुदीबेड़ा, पिरगुल होते हुए देर शाम को जरीडीह प्रखंड की भस्की पंचायत पहुंचा. थाना प्रभारी भजनलाल महतो ने बताया कि इसी संदर्भ में एफएसटी के अधिकारी मुनिलाल मुंडा ने कसमार थाना में आधार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें