20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीकेबी व आका लॉजिस्टिक कंपनी के मालिकों सहित कई पर केस दर्ज

रेलवे रैक से पावर प्लांटों में चारकोल मिश्रित कोयला भेजने का मामला

चंद्रपुरा.

देश के विभिन्न पावर प्लांटों में भेजे जाने वाले कोयले में चारकोल(कोल डस्ट), छाई, पत्थर व रिजेक्शन मिलावट मामले में दुगदा रेलवे साइडिंग में कंपनी द्वारा बनायी गयी चार साइडिंग सहित डिपो के मालिकों व कई लोगों पर दुगदा थाना प्रभारी मनीष कुमार ने केस दर्ज कराया है. इसमें बीकेबी कंपनी के मालिक प्रमोद अग्रवाल, विनित अग्रवाल, मनोज अग्रवाल उर्फ बीनू, मीनू अग्रवाल सहित कई लोगों को आरोपी बनाया गया है. जबकि आका लॉजिस्टिक के मालिक नारायण अग्रवाल सहित धर्मेंद्र सिंह उर्फ भोला सिंह, डिपो के संचालनकर्ता व सहयोगियों तथा जब्त कोल डस्ट लदे पांच ट्रक व हाइवा के मालिक व चालक को आरोपी बनाया है. बता दें कि 28 अप्रैल को पुलिस मुख्यालय रांची से आये पुलिस निरीक्षक आभाष कुमार ने दुगदा थाना में आकर बताया था कि दुगदा रेलवे साइडिंग में रैक (मालगाड़ी) में कोयला लोड कर बाहर भेजने वाली एजेंसी बीकेबी रेलवे साइडिंग व आका लॉजिस्टिक रेलवे साइडिंग में कोयला लोडिंग के दौरान भारी अनियमितता बरतने, धोखाधड़ी, जालसाजी व मिलावट करने की सूचना मिली है, जिसके सत्यापन एवं कार्रवाई के लिए पुलिस मुख्यालय का निर्देश मिला है. इस संबंध में दुगदा थाना में एक सनहा 12/2024 दर्ज कराया गया.

साइडिंग में टीम को मिली थी गड़बड़ी, डस्ट लदे पांच वाहन किये गये जब्त :

रांची से आयी टीम के साथ दुगदा थाना प्रभारी सहित कई पदाधिकारी व सशस्त्र बल के जवानों ने 28 अप्रैल की रात को साइडिंग व डिपो में छापा मारा. बीकेबी रेलवे साइडिंग प्वाइंट व आका लॉजिस्टिक की साइडिंगके कर्मियों ने पूछताछ में टीम को बताया कि यहीं से रैक में कोयला लोड कर बाहर भेजा जाता है. ट्रक से यहां अच्छा कोयला व पत्थर कोयला भी लाया जाता है. यहां अच्छे कोयले में चारकोल, छाई तथा बहुत कम गुणवत्तापूर्ण कोयले को मिलाकर रैक में लोड कर बाहर भेजा जाता है. टीम को बीकेबी साइडिंग के दो जगहों पर मिलावटी कोयला का ढेर मिला, जिसे जब्त किया गया. यहां से डस्ट कोयले का सैंपल भी लिया गया. आका लॉजिस्टिक की साइडिंक से भी टीम ने मिलावटी कोयले का सैंपल कलेक्ट किया व डंप कोयले को जब्त किया. बीकेबी साइडिंग के पास कोयला लदे ट्रक व हाइवा जेएच 10 सीवी-0230, जेएच 10 सीवी-8104, जेएच 10 बीपी-5415, जेएच 9 एई-1478 वजेएच 10 बीडी-5149 में कोल डस्ट लदा पाया गया, जिसे जब्त किया गया.

पुलिस ने लगायी है संज्ञेय अपराध की धारा :

दुगदा थाना प्रभारी मनीष कुमार द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा गया कि दर्ज सनहा को लेकर मामले की जांच-पड़ताल, सत्यापन व पूछताछ के बाद बीकेबी व आका लॉजिस्टिक कंपनी के मालिकों, संचालनकर्ता, सहयोगियों, ट्रक मालिकों व चालकों द्वारा कोयले में मिलावट तथा चोरी का कोयला इस्तेमाल कर ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए छाई, डस्ट, चारकोल एवं पत्थर कोयला मिला कर रेलवे साइडिंग से बाहर भेजने का मामला उजागर हुआ है. इस मामले में केस संख्या 23/2024 में भादवि की 406,414,419, 420,467, 468,34 सहित 4/21 एमएमडीआर लगायी गयी है.

साइडिंग से पुलिस ने जब्त किया 70 हजार टन मिलावटी कोयला :

बीकेबी रेलवे साइडिंग के कांटाघर के सामने डंप किया गया 30 हजार टन तथा पश्चिमी दिशा में डंप किया गया 5 हजार टन मिलावटी कोयला जब्त किया गया. आका लॉजिस्टिक साइडिंग के पूर्वी दिशा में डंप किया गया 25 हजार टन व पश्चिमी दिशा में 12 हजार टन मिलावटी कोयला जब्त किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें