लॉकडाउन उल्लंघन करने वाले आधा दर्जन लोगों पर मामला दर्ज

चंदनकियारी : चंदनकियारी में लॉकडाउन उल्लंघन करनेवाले आधा दर्जन लोगों पर पुलिस ने सोमवार को मामला दर्ज किया है. मामला लॉकडाउन अनुपालन के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी डॉ केके चौधरी के बयान पर किया गया है. चंदनकियारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मंढरा गांव में आयोजित चड़क पूजा में भीड़ जुटाने के लिए मंदिर के पुजारी मोनू घोषाल […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2020 4:01 AM

चंदनकियारी : चंदनकियारी में लॉकडाउन उल्लंघन करनेवाले आधा दर्जन लोगों पर पुलिस ने सोमवार को मामला दर्ज किया है. मामला लॉकडाउन अनुपालन के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी डॉ केके चौधरी के बयान पर किया गया है. चंदनकियारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मंढरा गांव में आयोजित चड़क पूजा में भीड़ जुटाने के लिए मंदिर के पुजारी मोनू घोषाल पर मामला दर्ज किया गया है.

वहीं सिमुलिया गांव में भी चड़क पूजा कमेटी के सदस्य सागर बाउरी, पंचायत समिति सदस्य दुर्गा दास मुखर्जी, पंचायत के मुखिया बिदेशी महतो, हराधन महतो, कामदेव महथा, उत्तम मुखर्जी समेत 10 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया. वहीं एक अन्य मामला अमलाबाद ओपी क्षेत्र में दर्ज किया गया है. अमलाबाद ओपी क्षेत्र में दंडाधिकारी धनपत पासवान ने मानपुर गांव में अपने पिता के श्राद्ध क्रम के अवसर पर भोज आयोजित कर लोगों की भीड़ जुटाने के लिए दिलीप ओझा पर मामला दर्ज किया.

Next Article

Exit mobile version