Loading election data...

चंद्रपुरा स्टेशन में फायरिंग मामले में अज्ञात पर केस

BOK NEWS : चंद्रपुरा स्टेशन में फायरिंग मामले में अज्ञात पर केस

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 11:59 PM

चंद्रपुरा. सोमवार को चंद्रपुरा स्टेशन के दो-तीन नंबर प्लेटफार्म में हुई फायरिंग को लेकर जीआरपी थाना में केस दर्ज किया गया है. एसके इंटरप्राइजेज कंपनी के मुंशी दीपक कुमार सिंह ने आवेदन में कहा कि सोमवार को वह प्लेटफार्म में स्टेशन सौंदर्यीकरण का काम करा रहे थे. तभी पिपराडीह गांव की तरफ से दो लोग बाइक से आये और प्लेटफार्म के बाहर से ही हमलोग की तरफ जान मारने की नियत से फायरिंग की. गोली बाथरूम के दरवाजे के नजदीक लगी और टाइल्स टूट कर गिर गया. भागते समय एक ने रिवाल्वर दिखाया. थाना प्रभारी सत्यदेव राम ने कहा कि गोली चलाने वाले लोगों की पहचान की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खोज की जा रही है. सोमवार को आरपीएफ के इंस्पेक्टर संतोश झा ने भी मामले की जांच की. सीसीटीवी फुटेज में फायरिंग करने वाले दोनों लोग दिख रहे हैं, मगर एक ने हेलमेट पहना हुआ और दूसरे ने गमछा सिर छुपाया हुआ है. बताया जा रहा है कि जहां से अपराधियों ने गोली चलायी वह जगह लोकल थाना के अंदर है और जहां गोली लगी वह जीआरपी थाना क्षेत्र में पड़ता है. केस करने को लेकर भी दोनों थानों के बीच माथापच्ची हुई. पहुंचे पूर्व विधायक बेरमो फोटो जेपीजी 10-15बी जीआरपी थानेदार से बात करते पूर्व विधायक बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल मंगलवार को चंद्रपुरा स्टेशन पहुंचे. घटनास्थल को देखा और थानेदार सत्यदेव राम से मामले की जानकारी ली. कहा कि पुलिस मामले का निष्पादन करे. बाद में डीवीसी निदेशक भवन में उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में आपराधिक घटनाएं बढ़ गयी हैं. चंद्रपुरा स्टेशन में की घटना से व्यवसायियों व आम जनता में डर है. आने वाले समय में चंद्रपुरा में बड़े-बड़े कार्य होने हैं. ऐसी स्थिति में यहां काम करने से बड़ी कंपनियां पीछे हट जायेंगी. मौके पर संजीव झा, राजेश सिन्हा, गणेश तिवारी, अरविंद पांडेय, शंभू भदानी, उमेश गुप्ता, कुंदन कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version