Bokaro News : दुंदीबाद में मारपीट मामले में केस दर्ज
Bokaro News : दो चालकों के बीच मारपीट, बचाव करने पहुंचे व्यक्ति को किया जख्मी
Bokaro News : बीएस सिटी थाना क्षेत्र के दुंदीबाद में शुक्रवार को चालकों के बीच मारपीट में बचाव में आये हरेराम साह को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. जख्मी की हरेराम की लिखित शिकायत पर बीएस सिटी पुलिस ने शुक्रवार को चंदन यादव, गुजर यादव व अन्य तीन-चार को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है. घायल हरेराम के अनुसार उनके चालक के साथ एक दूसरे वाहन का चालक मारपीट कर रहा था. जब वह उसे बचाने गये तो आरोपियों ने मिलकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
पत्नी के सहयोगियों पर जानलेवा हमले का आरोप
बालीडीह थाना क्षेत्र के सिजुआ निवासी मोहम्मद अली शेरू ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि दो अज्ञात हमलावरों ने उन पर जानलेवा हमला किया. हत्या की नीयत से उन्हें टारगेट कर पिस्टल से फायरिंग का प्रयास किया गया. संयोग से पिस्टल से गोली फायर नहीं हुई. इसके बाद हमलावरों ने पिस्टल के बट से मारकर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. थाना में दिये आवेदन में मो. अली शेरू ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी रौशनी खातून उनसे अलग रह रही है. फैमिली कोर्ट में मामला विचाराधीन है. उन पर हमला करने वाले दो में से एक उनकी पत्नी का सहयोगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है