चंद्रपुरा के चार घरों से नकदी, जेवरात चोरी

चंद्रपुरा के चार घरों से नकदी, जेवरात चोरी

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2024 12:04 AM

प्रतिनिधि, चंद्रपुरा

डीवीसी आवासीय कॉलोनी के बंद क्वार्टरों में लगातार चोरियां हो रही हैं. खासकर पश्चिमपल्ली का इलाका चोरों के लिए सेफ जोन बनता जा रहा है. मंगलवार की रात यहां दो क्वार्टरों में चोरी की घटना घटी थी, जबकि बुधवार की रात भी कई क्वार्टरों का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. पश्चिम पल्ली क्षेत्र के भुरसाबाद स्थित रश्मि देवी के बंद घर का ताला तोड़ कर चोरों ने आलमीरा व दो बड़े बक्से को खंगाला. यहां से चोर आलमीरा में रखे दो सेट सोने की कान की बाली, एक नकबेसर, एक जोड़ा चांदी की पायल सहित बक्सा में रखे दो कांसा का लोटा, 12 पीस थाली, 6 पीस ग्लास, 6 पीस कटोरी, एक न्यू सीलिंग फैन, मिक्सर ग्राइंडर सहित कई पीतल के बर्तन चुरा ले गये. वहीं दूसरी घटना में तौसिफ कमाल के कॉलोनी के बंद क्वार्टर नंबर एच/भी-34 से 10 हजार नगदी सहित 20 हजार मूल्य के जेवरात की चोरी हुई है, जबकि चोरी की तीसरी घटना देवेश पांडेय के एच/सिक्स-7 में घटी. यहां चोरों ने बंद क्वार्टर का ताला तोड़ कर आलमीरा व दीवान को पूरी तरह से खंगाला है. देवेश पूरे परिवार के साथ अपने गांव गया(बिहार) गये हुए हैं. उसके आने के बाद ही पता चल पायेगा कि कितने संपत्ति की चोरी हुई है. गृहस्वामी सहित अन्य लोगों ने चंद्रपुरा पुलिस को चोरी की सूचना दी है. इधर, लगातार हो रही चोरियों से कॉलोनीवासियों में भय का माहौल है.

डीवीसी कर्मी के क्वार्टर में चोरी :

डीवीसी कर्मी शेख शहीद के वेलफेयर सेंटर स्थित क्वार्टर नंबर एच/एफ-2 का ताला तोड़कर चोरों ने जेवरात सहित कई सामान की चोरी कर ली. शेख शहीद की पोस्टिंग गिरिडीह में है. क्वार्टर में चोरी का पता गुरुवार को दोपहर उस समय लगा, जब उनके परिजन क्वार्टर पर आये. परिजनों ने चोरी की सूचना पुलिस को दी.

Next Article

Exit mobile version