15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CAT 2020 Result : कैट 2020 का रिजल्ट हुआ जारी, जमशेदपुर के आदित्य 99.97 परसेंटाइल लाकर बने झारखंड टॉपर

CAT 2020 Result, jharkhand news, रांची : कैट 2020 के रिजल्ट (CAT 2020 Result) में अब तक मिली जानकारी के अनुसार, जमशेदपुर के आदित्य कुमार सिन्हा (Aditya kumar sinha) स्टेट टॉपर बने हैं. उन्हें 99.97 परसेंटाइल (99.97 percentile ) मिला है. वहीं, रांची के अंकित राज 99.96 परसेंटाइल लाकर दूसरे स्थान पर रहे. तीसरे स्थान पर आये रांची के निशांत कुमार को 99.83 परसेंटाइल मिले हैं. चौथे स्थान पर आये पी साईं सिद्धार्थ को 99.82 परसेंटाइल मिला, जबकि 99.55 परसेंटाइल लाकर अभिनीत प्रत्युष को पांचवें स्थान पर रहे.

CAT 2020 Result, jharkhand news, रांची : कैट 2020 के रिजल्ट (CAT 2020 Result) में अब तक मिली जानकारी के अनुसार, जमशेदपुर के आदित्य कुमार सिन्हा (Aditya kumar sinha) स्टेट टॉपर बने हैं. उन्हें 99.97 परसेंटाइल (99.97 percentile ) मिला है. वहीं, रांची के अंकित राज 99.96 परसेंटाइल लाकर दूसरे स्थान पर रहे. तीसरे स्थान पर आये रांची के निशांत कुमार को 99.83 परसेंटाइल मिले हैं. चौथे स्थान पर आये पी साईं सिद्धार्थ को 99.82 परसेंटाइल मिला, जबकि 99.55 परसेंटाइल लाकर अभिनीत प्रत्युष को पांचवें स्थान पर रहे.

कैट-2020 परीक्षा के मद्देनजर झारखंड में लगभग 4500 विद्यार्थियों के लिए पांच शहरों में सात परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. इनमें रांची, बोकारो, जमशेदपुर, धनबाद और हजारीबाग शामिल हैं. रांची में दो केंद्र पर लगभग तीन हजार विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए. कैट में बेहतर परसेंटाइल लानेवालों में कई विद्यार्थी बीआइटी मेसरा, आइएसएम आदि संस्थानों से जुड़े हैं.

Also Read: खरीद-बिक्री में विश्वास के नाम पर ठगे जा रहे झारखंड के उपभोक्ता और किसान, इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन में रिमोट से ऐसे छेड़छाड़ कर रहे मुनाफाखोर

देश भर में दो लाख 25 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे. देश के 20 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आइआइएम) व अन्य मैनेजमेंट स्कूल में एमबीए कोर्स में नामांकन के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट-2020) का रिजल्ट शनिवार शाम जारी कर दिया गया. कोविड-19 को देखते हुए 29 नवंबर 2020 को आयोजित इस परीक्षा में कई बदलाव किये गये थे. देश के 159 शहर में 430 परीक्षा केंद्र पर लगभग दो लाख 25 हजार विद्यार्थी शामिल हुए. वर्ष 2019 में देश भर में दो लाख नौ हजार 926 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.

कोरोना के कारण इस बार परीक्षा तीन पालियों में ली गयी थी. साथ ही परीक्षा का समय भी घटा दिया गया था. मुख्य रूप से कैट के परसेंटाइल के आधार पर आइआइएम रांची, अहमदाबाद, अमृतसर, बेंगलुरू, बोधगया, कोलकाता, इंदौर, जम्मू, काशीपुर, कोजिकोड़े, लखनऊ, नागपुर, रायपुर, रोहतक, संबलपुर, शिलांग, सिरमौर, तिरूचिरापल्ली, उदयपुर, विशाखापट्टनम सहित आइआइटी, एमडीआइ, एफएमएस, एसपीजेआइएमआर, जेबीआइएमएस सहित देश भर के लगभग 500 मैनेजमेंट स्कूल में नामांकन लिया जा सकता है. कैट 2020 के स्कोर की वैधता 31 दिसंबर 2021 तक रहेगी.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें