Bokaro News : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से युक्त गौ-रक्षा संबंधी प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए डीपीएस बोकारो की टीम को नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (एनआइटी) जमशेदपुर में भरपूर सराहना मिली है. पूरे झारखंड में डीपीएस बोकारो की टीम ने स्कूल कैटेगरी में प्रथम उपविजेता का पुरस्कार भी प्राप्त किया. विद्यालय टीम में शामिल छात्रा अंजली शर्मा, छात्र सर्वज्ञ सिंह व कृष वर्मा ने यह अनोखा मॉडल तैयार किया है. इस प्रोजेक्ट में एआइ से मवेशियों के स्वास्थ्य की जांच व ड्रोन के माध्यम से पशुपालकों तक आपात स्थिति में दवा भी पहुंचाई जा सके, ऐसी तकनीक विकसित की गयी है.
चार किलोग्राम वजन तक की दवा पशुपालकों तक पहुंचेगी :
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार के मार्गदर्शन और गाइड टीचर डॉ. ओबैदुल्लाह अंसारी की देखरेख में उक्त तीनों विद्यार्थियों ने इस मॉडल को तैयार किया. इसकी यांत्रिकी मुख्यतः चार घटकों पर काम करती है. एक फिजिकल मॉडल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संचालित होते हुए सेंसर की मदद से मवेशियों में बीमारी के लक्षणों का पता उनके हृदय की धड़कन, जबड़ा चलने की गतिविधि और शरीर के तापमान के माध्यम से लगाता है. दूसरे कंपोनेंट में ड्रोन संचालित दवा वितरण प्रणाली विकसित की गयी है. प्राकृतिक आपदाओं जैसी सहित अन्य आपातकालीन परिस्थितियों में अधिकतम चार किलोग्राम वजन तक की दवा पशुपालकों तक पहुंचाई जा सकती है.एनआइटी प्रोजेक्ट कंपीटीशन में राज्य में मिला दूसरा स्थान :
विद्यालय टीम के इस प्रोजेक्ट को नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (एनआइटी) जमशेदपुर की ओर से शनिवार को इंडस्ट्री एकेडमिया कॉन्क्लेव 2024 के तहत आयोजित मॉडल प्रस्तुतीकरण व प्रतियोगिता में पूरे राज्य में दूसरा स्थान मिला. स्कूल कैटेगरी में डीपीएस बोकारो की टीम ने प्रथम उपविजेता का स्थान हासिल किया. इसके लिए टीम को 15 हजार रुपये की पारितोषिक राशि भी दी गयी. टीम को पारितोषिक राशि के चेक की डमी, प्रमाण-पत्र व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. इस उपलब्धि से स्कूल परिवार में हर्ष है.हम निखारते हैं विद्यार्थियों की वैज्ञानिक प्रतिभा : प्राचार्य डॉ. गंगवार
डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार ने कहा कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं की समाजहित में वैज्ञानिक सोच व शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन का यह एक सुखद परिणाम है. डीपीएस बोकारो अपने विद्यार्थियों की वैज्ञानिक प्रतिभा को निखारने व नवाचार विकसित करने का हर अवसर प्रदान करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है