बोकारो. बालीडीह थाना में शनिवार को साइबर सुरक्षा पर बैठक हुई. अध्यक्षता थानेदार इंस्पेक्टर संजय कुमार ने की. कहा कि साइबर हमलावर नुकसान व व्यवधान पैदा करते है. कंप्यूटर, डिवाइस, नेटवर्क, एप्लिकेशन व डेटाबेस तक अनधिकृत पहुंच हासिल करने के लिए अवैध तरीकों व उपकरणों का उपयोग करते हैं. साइबर हमलावरों द्वारा किसी लक्षित संगठन या व्यक्ति की सूचना प्रणालियों की गोपनीयता, अखंडता व उपलब्धता का शोषण व समझौता करने का एक जानबूझकर किया गया प्रयास है. श्री कुमार ने कहा कि वित्त, सरकार, सैन्य, खुदरा, अस्पताल, शिक्षा, ऊर्जा सहित विभिन्न क्षेत्रों में लगातार सॉफ्टवेयर का उपयोग हो रहा है. अधिकांश जानकारी डिजिटल हो रही है. मजबूत साइबर सुरक्षा व प्रक्रिया अपना कर सुरक्षित रखा जा सकता है. साइबर सुरक्षा इंटरनेट से जुड़े उपकरणों व सेवाओं को हैकर्स, स्पैमर व साइबर अपराधियों के हमलों से बचाने की सुरक्षा है. जिस तरह से हम धड़ल्ले से डिजिटल उपकरणों का उपयोग कर रहे है. हम सब दैनिक जीवन में पहले से कहीं अधिक प्रौद्योगिकी पर निर्भर है. ऐसे में साइबर हमला का डर लगातार बना रहता है. श्री कुमार ने कहा कि साइबर हमले में डाटा चोरी या डाटा क्रैश होने का सबसे अधिक डर बना रहता है. साइबर सुरक्षा एक अनुशासन है. इसमें हैकर्स, स्पैमर व साइबर अपराधियों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक हमलों से उपकरणों व सेवाओं की रक्षा करने की जानकारी होती है. कंप्यूटर, स्मार्टफोन से लेकर नेटवर्क व डेटाबेस तक साइबर अपराधियों के नजर में है. मौके पर थाना के वरिष्ठ व कनिष्ठ पदाधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है