21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरुलिया के कांग्रेस पार्षद तपन कांदू हत्याकांड की जांच कर रही है सीबीआई

आरोपियों की निशानदेही पर गरगा डैम में पांच घंटे चली हथियार की तलाशी

बोकारो.

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के चर्चित कांग्रेस पार्षद तपन कांदू हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआई की टीम बुधवार को एक बार फिर बोकारो पहुंची. मामले में गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर गरगा डैम में एनडीआरएफ के सहयोग से लगभग पांच घंटे तक हथियार की खोज चली. हालांकि हथियार का पता नहीं चला. संघीय जांच एजेंसी इससे पहले पिछले साल नवंबर में भी हथियार की खोज में बोकारो आयी थी. टीम ने बालीडीह क्षेत्र में हथियार की तलाश की थी. उसे खाली हाथ लौटना पड़ा था. बताते चलें कि कांग्रेस नेता तपन कांदू ने पुरुलिया जिले में झालदा नगरपालिका चुनाव 2022 में जीत दर्ज की थी. 13 मार्च को पार्षद तपन कांदू की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. बाद में कलकत्ता उच्च न्यायालय ने घटना की जांच सीबीआई को सौंप दी थी. केस हाथ में लेते ही जांच में तेजी आयी. सीबीआई ने पश्चिम बंगाल और झारखंड के बोकारो में अलग-अलग थाना क्षेत्र से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर ही सीबीआई की टीम हत्या में प्रयुक्त हथियार की खोज कर रही है. बताया जाता है कि सीबीआई की बुधवार को बोकारो पहुंची. उसने बालीडीह थाना क्षेत्र स्थित गरगा डैम में एनडीआरएफ को पानी में उतारा. एनडीआरएफ ने डैम के फाटक के पास पानी में उतर कर हथियार की तलाश की. घंटों खोज के बाद भी हथियार का पता नही चला. तलाशी सुबह से दाेपहर ढाई बजे चली. पानी में कीचड़ होने के कारण हथियार का पता नहीं चला.

कोटबालीडीह थाना क्षेत्र में सीबीआई के आने की जानकारी नहीं है. ना ही टीम ने किसी तरह की मदद के लिए संपर्क किया.

संजय कुमार, इंस्पेक्टर, बालीडीह थाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें