19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: 73 फर्जी डॉक्टरों के ठिकानों पर CBI का छापा, झारखंड के ये शख्स भी है शामिल

बोकारो के चास स्थित शिवशक्ति काॅलोनी स्थित मुकेश के ठिकाने पर भी सीबीआइ गुरुवार की सुबह छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. मुकेश ने 2015 में रूस से एमबीबीएस करने का दावा किया है.

विदेशों से हासिल की गयी एमबीबीएस की फर्जी डिग्री के आधार पर भारत में प्रैक्टिस करनेवाले 73 डॉक्टरों के 91 ठिकानों पर सीबीआइ ने बुधवार व गुरुवार को छापेमारी की. आरोप है कि उक्त डॉक्टरों ने विदेशों से फर्जी डिग्री व नकली प्रमाण पत्र बनवाये और उनके आधार पर भारत में प्रैक्टिस के लिए पंजीकरण कराया है. इस संबंध में मिली शिकायत के बाद सीबीआइ ने पंजीकरण की जांच में गड़बड़ियां पकड़ी.

इनमें बोकारो के चास स्थित शिवशक्ति काॅलोनी स्थित मुकेश के ठिकाने पर भी सीबीआइ गुरुवार की सुबह छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. मुकेश ने 2015 में रूस से एमबीबीएस करने का दावा किया है. जबकि, सीबीआइ को मिली शिकायत के अनुसार, फाइनल परीक्षा में उसे असफल घोषित किया गया था. मुकेश ने मेडिकल प्रैक्टिस के लिए बिहार मेडिकल काउंसिल से 27 अक्तूबर 2015 को रजिस्ट्रेशन कराया था. राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने इसमें गड़बड़ी पकड़ते हुए उसे आरोपी बनाया है.

21 दिसंबर को दर्ज किया था मामला :

सीबीआइ ने राज्य चिकित्सा परिषद और एमसीआई के अज्ञात लोक सेवकों के खिलाफ 21 दिसंबर को मामला दर्ज किया था. विभिन्न विदेशी कॉलेजों से एमबीबीएस की डिग्री लेनेवाले 73 लोगों के अलावा अन्य को आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि अनिवार्य योग्यता परीक्षा में विफल रहने के बावजूद विदेशों से एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने का दावा करनेवाले 73 लोगों ने 14 राज्यों के चिकित्सा परिषदों में खुद को पंजीकृत कराने में कामयाबी हासिल की. इसके बाद प्रैक्टिस करने की पात्रता हासिल कर ली है.

इन ठिकानों पर छापामारी :

सीबीआइ ने दिल्ली, चंडीगढ़, अमृतसर, गुरदासपुर, भटिंडा, खन्ना, करनाल, सवाईमाधोपुर, नरवाना, हमीरपुर, शिमला, जम्मू, श्रीनगर, देहरादून, गाजियाबाद, गुवाहाटी, तेजपुर, इंफाल, सिक्किम, राजपुर, पटना, मुंगेर, मुंबई, जयपुर, सीकर, विजयवाड़ा, वारंगल, तिरुनेलवेली, मदुरै, भोपाल, नागपुर, बुलढाणा, पुणे, जलगांव, दरभंगा, भागलपुर, चंपारण, बेगूसराय, बोकारो, विजाग, हाजीपुर, वैशाली, नालंदा समेत कुल 91 जगहों पर छापेमारी की थी. यहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले.

फर्जी विदेशी डिग्री पर प्रैक्टिस कर रहे थे

दिल्ली सीबीआइ की तीन सदस्यीय टीम ने बोकारो के चीरा चास स्थित आशियाना फेज चार के गणपति टावर में रहनेवाले डॉ मुकेश कुमार के आवास पर छापा मारा और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. केंद्रीय एजेंसी ने डॉ कुमार के आवास में मेडिकल की पढ़ाई से संबंधित कागजातों की छानबीन की और कई दस्तावेज अपने साथ ले गयी है. सीबीआइ टीम डॉ मुकेश कुमार की पत्नी को लेकर चीरा चास की कुछ अन्य जगहों पर भी दबिश दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें