CBSE 12th Result 2022: आयुष, नेहा और आद्या बनें बोकारो जिला टॉपर, ये है टॉप 5 छात्रों की सूची

सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट कल जारी हो गया. जिसमें डीपीएस के आयुष 98.4 अंक लाकर साइंस टॉपर बने हैं. वहीं डीपीएस की ही नेहा कॉमर्स टॉपर बनीं हैं

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2022 10:40 AM

रांची : सीबीएसई 12 वीं बोर्ड का परीक्षाफल शुक्रवार को घोषित किया गया. साइंस में 98.4 अंक के साथ डीपीएस के आयुष अमलान, लाल बहादुर मौसम व अतिथि चौहान व चिन्मया की रितिशा रंजन संयुक्त रूप से बोकारो टॉपर बने है. वहीं 98.2 अंक के साथ डीपीएस की ही श्रुति सिंह सेकेंड टॉपर है. तीसरे स्थान पर 98 प्रतिशत के साथ जीजीपीएस बोकारो की प्राची प्रियदर्शी, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल सेक्टर पांच के प्रणव प्रभाकर व लीला जानकी पेटरवार की खुशी जायसवाल रही.

आपको बता दें कि टॉप फाइव में 16 विद्यार्थी शामिल हैं. इनमें नितिका सिंह 97.8 डीपीएस बोकारो, सुधांशु राज 97.4 हॉलीक्रॉस बालीडीह, निशित रोशन 97.4 डीपीएस बोकारो, अनुप लाल नायक 97.2 दी पेंटीकॉस्टल पब्लिक स्कूल, अंश रॉय शेखर 97.2 डीपीएस बोकारो, सौम्या श्रुति 97.2 डीपीएस बोकारो, प्रताप कुमार 97.2 जीजीपीएस चास, ज्योत्सना कुमारी 97.2 अयप्पा पब्लिक स्कूल शामिल है.

कॉमर्स : 98.6 अंक के साथ बोकारो टॉपर बनी डीपीएस की नेहा

कॉमर्स में डीपीएस बोकारो की नेहा कुमारी भगत 98.6 के साथ बोकारो टॉपर बनी. तो वहीं दूसरे स्थान पर भी इसी स्कूल की प्राची प्रांजल 98.2 हैं. तीसरे स्थान पर अदिति अग्रवाल 97.8. चौथे स्थान पर आदर्श विद्या मंदिर की रितिका गुप्ता 97.6 अंक व जीजीपीएस चास की स्नेहा कुमारी ने 97.6 हासिल किया है. पांचवें स्थान पर दी पेंटीकॉस्टल एसेंबली स्कूल की सिमरन कुमारी 96.8 रही.

कला : 98.6 अंक के साथ चिन्मया की आद्या बनी बोकारो टॉपर

कला संकाय में चिन्मय विद्यालय की आद्या गुप्ता 98.6 के साथ बोकारो टॉपर बनी. दूसरे स्थान पर चिन्मय विद्यालय के रहर्ष बोहरा 98.4, तीसरे स्थान पर दी पेंटीकॉस्टल एसेंबली स्कूल की अनुष्का श्रीवास्तव 97.8 , चौथे स्थान चिन्मय विद्यालय पर वैष्णवी गुप्ता 97.6 व दी पेंटीकॉस्टल एसेंबली स्कूल की बरखा कुमारी 97.6 संयुक्त रूप से रही. हॉली क्रॉस-बालीडीह की साक्षी श्रेया 96.4 पांचवें स्थान पर रही.

सीबीएसई 12वीं बोर्ड के बोकारो टॉप फाइव

12वीं बोर्ड के विज्ञान संकाय के टॉप 05

आयुष अमलान 98.4 डीपीएस बोकारो

लाल बहादुर मौसम 98.4 डीपीएस बोकारो

अतिथि चौहान 98.4 डीपीएस बोकारो

रितिशा रंजन 98.4 चिन्मय विद्यालय

श्रुति सिंह 98.2 डीपीएस बोकारो

प्राची प्रियदर्शी 98 जीजीपीएस बोकारो

प्रणव प्रभाकर 98 अयप्पा पब्लिक स्कूल

खुशी जायसवाल 98 लीला जानकी स्कूल, पेटरवार

नितिका सिंह 97.8 डीपीएस बोकारो

सुधांशु राज 97.4 हॉलीक्रॉस, बालीडीह

निशित रोशन 97.4 डीपीएस बोकारो

अनुप लाल नायक 97.2 दी पेंटीकॉस्टल पब्लिक स्कूल

अंश रॉय शेखर 97.2 डीपीएस बोकारो

सौम्या श्रुति 97.2 डीपीएस बोकारो

प्रताप कुमार 97.2 जीजीपीएस चास

ज्योत्सना कुमारी 97.2 अयप्पा पब्लिक स्कूल

12वीं बोर्ड के वाणिज्य टॉप 05

नेहा कुमारी भगत 98.6 डीपीएस बोकारो

प्राची प्रांजल 98.2 डीपीएस बोकारो

अदिति अग्रवाल 97.8 डीपीएस बोकारो

रितिका गुप्ता 97.6 आदर्श विद्या मंदिर

स्नेहा कुमारी ने 97.6 जीजीपीएस चास

सिमरन कुमारी 96.8 दी पेंटीकॉस्टल एसेंबली स्कूल

12वीं बोर्ड के कला टॉप 05

आद्या गुप्ता 98.6 चिन्मय विद्यालय

हर्ष बोहरा 98.4 चिन्मय विद्यालय

अनुष्का श्रीवास्तव 97.8 दी पेंटीकॉस्टल एसेंबली स्कूल

वैष्णवी गुप्ता 97.6 चिन्मय विद्यालय

बरखा कुमारी 97.6 दी पेंटीकॉस्टल एसेंबली स्कूल

साक्षी श्रेया 96.4 हॉली क्रॉस-बालीडीह

Next Article

Exit mobile version