बोकारो कोलियरी ने मार्च में किया 61 हजार एमटी का रिकॉर्ड उत्पादन

गांधीनगर : सीसीएल बोकारो कोलियरी ने मार्च माह में 61 हजार एमटी कोयले का रिकॉर्ड उत्पादन किया है. पीओ राजीव कुमार सिंह ने गुरुवार को अपने कार्यालय में बताया कि सामूहिक पहल से ही परियोजना दो लाख 10 हजार 823 एमटी कोयले का उत्पादन कर पायी है. कहा कि तीन लाख 37 हजार 11 घन […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2020 1:04 AM

गांधीनगर : सीसीएल बोकारो कोलियरी ने मार्च माह में 61 हजार एमटी कोयले का रिकॉर्ड उत्पादन किया है. पीओ राजीव कुमार सिंह ने गुरुवार को अपने कार्यालय में बताया कि सामूहिक पहल से ही परियोजना दो लाख 10 हजार 823 एमटी कोयले का उत्पादन कर पायी है. कहा कि तीन लाख 37 हजार 11 घन मीटर ओबीआर का भी उत्पादन किया. पिछले वित्त वर्ष के अनुपात में इस वर्ष कोयला में 106 फ़ीसदी तथा ओबी में 51 फीसदी का ग्रोथ है.

सिर्फ मार्च माह में परियोजना ने 61 हजार एमटी कोयले का उत्पादन किया है, जो विगत कई वर्षों का रिकॉर्ड है. उन्होंने कहा कि जीएम के मार्गदर्शन में उत्पादन में अधिकारियों, कामगारों के साथ साथ यूनियन प्रतिनिधियों व विस्थापितों का सहयोग मिला. नये वित्त वर्ष में बेहतर उत्पादन परियोजना का लक्ष्य होगा. कहा कि कोरोना को लेकर भी प्रबंधन गंभीर है. परियोजना में सावधानी बरती जा रही है. कामगारों के बीच मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया गया है. कॉलोनियों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जल्द कॉलोनियों को सेनेटाइज्ड किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version