आंदोलन की तैयारी को लेकर सीसीएल सीकेएस ने की सभा

आंदोलन की तैयारी को लेकर सीसीएल सीकेएस ने की सभा

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 12:20 AM

फुसरो. भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल सीकेएस ढोरी क्षेत्रीय कमेटी की ओर से बुधवार को एएडीओसीएम परियोजना के अमलो चेक पोस्ट में श्रमिक जनजागरण कार्यक्रम किया गया. सभा की अध्यक्षता परियोजना अध्यक्ष फूली गोप व संचालन अमलो सचिव अजय कुमार सिंह ने किया. कार्यसमिति सदस्य सह संयुक्त सलाहकार संचालन समिति सदस्य रवींद्र कुमार मिश्रा ने कोयला कर्मियों की 17 सूत्री मांगों को लेकर चर्चा की. कहा कि एनसीडब्लूए-11 वां वेतन समझौता में मंजूर मांगों को पूर्ण रूप से अविलंब लागू किया जाये. सभी अनुषंगी कंपनियों में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण एवं पर्याप्त पैरा मेडिकल स्टाफ की भर्ती, कंपनी के अस्पताल में पर्याप्त दवा, कैडर स्कीम में संशोधन, कोल इंडिया में कार्यरत महिला सशक्तिकरण के लिए सभी अनुषंगी कंपनियों में कमेटी गठन, भूमि अधिग्रहण के मुआवजा में बढ़ोतरी कर भू-आश्रित को पदस्थापना करने में गड़बड़ियों में संशोधन, रिस्ट्रिक्टेड सर्टिफिकेट धारक माइनिंग संवर्ग गैर अधिकारी से अधिकारी वर्ग में पदोन्नति हेतु पॉलिसी में आवश्यक संशोधन आदि की मांगें पूरी की जाये. कहा कि इन विषयों को लेकर संगठन की ओर से एक से दस सितंबर तक द्वार सभा की जा रही है. 26 सितंबर को ढोरी महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्य द्वार पर और 30 सितंबर को रांची मुख्यालय के मुख्य द्वार पर धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम किया जायेगा. क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह ने कहा कि सीएमपीएफ में हुए लगभग 7.26 करोड़ के घोटाला की सीबीआइ जांच हो. कोल उद्योग में कार्यरत स्थायी मजदूरों के लिए सिंगरेनी कंपनी के तर्ज पर एक करोड़ 15 लाख और ठेका मजदूरों को 40 लाख रुपया की दुर्घटना बीमा लागू की जाये. क्षेत्रीय अध्यक्ष कुलदीप ने कहा कि ठेका श्रमिकों के जायज मांगों पर कोल इंडिया प्रबंधन कुठाराघात कर रहा है. मौके पर जिला मंत्री ललन मल्लाह, संगठन मंत्री संत सिंह, नुनुचंद महतो सिंह, शहनवाज खान, बुधन प्रसाद नोनिया, प्रमोद कुमार शर्मा, बरहन लोहार, नरेश कुमार, प्रमोद कुमार गौतम, प्रतोष कुमार रॉय, राजेश पासवान, फुलचंद किस्कू, वीरेंद्र गुप्ता, शरद कुमार, संदीप उरांव, जीवन लाल रजक, भुनेश्वर, बीरू मिश्रा, मनोज कुमार, शंकर दास, भोला राम, रेवतलाल, डेगन दास, रवींद्र दिगार, देवानंद महतो, टिंकू मास्टर, जोधी महतो, रोहन महतो, सरयू महतो, दशरथ भुइयां, दिलीप रजवार, प्रदीप रजवार, कैलाश करमाली, मंगरु कमार, मदन बहादुर, रूही देवी, पारो देवी, सुमित्रा देवी, सारूंन खातून, संगीता कुमारी, हेमंती देवी, सुरजी देवी, निर्मला देवी,अमिया देवी, अंजू देवी, शर्मीली देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version