कथारा में सीसीएल सीकेएस की बैठक

कथारा में सीसीएल सीकेएस की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 12:43 AM

कथारा. भामसं से संबद्ध सीसीएल सीकेएस के कथारा क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं की बैठक शुक्रवार को कथारा स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में क्षेत्रीय अध्यक्ष टिकैत महतो की अध्यक्षता में हुई. मुख्य रूप से केंद्रीय महामंत्री राजीव रंजन सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री ब्रजेश कुमार उपस्थित हुए. महामंत्री ने कहा कि दूसरे संगठन में आजीवन अध्यक्ष, सचिव रह कर काम करते हैं, परंतु भामसं में संगठन हित में काम करने वालों को पद दिया जाता है. मौके पर केंद्रीय उपाध्यक्ष दिलीप कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष सह कथारा क्षेत्रीय प्रभारी रवींद्र कुमार मिश्रा, संगठन मंत्री रामेश्वर कुमार मंडल, आर इंगनेश, विजयानंद प्रसाद, कृष्णा बहादुर, एमएन सिंह, महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, बुधन प्रजापति, नंदकिशोर, चिंतामणि मंडल, चंदेश्वरचौहान, हेमलाल मंडल, बैजनाथ दूबे, प्रदीप कुमार मोदक, हेमलाल पटवा, मो फिरोज, धनंजय महतो, राजकुमार मंडल, संतोष विश्वकर्मा, वासदेव मंडल आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version