कथारा. भामसं से संबद्ध सीसीएल सीकेएस कथारा क्षेत्रीय कमेटी की बैठक सोमवार को कथारा स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हुई. अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष टिकैत महतो ने की. केंद्रीय उपाध्यक्ष दिलीप कुमार संगठन मंत्री रामेश्वर कुमार मंडल उपस्थित थे. संगठन की मजबूती के लिए मेंबरशिप बढ़ाने, बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनाने में हो रही परेशानी, कथारा वाशरी में बकाया ओटी एरियर, क्षेत्र में मजदूरों के इंसेंटिव भुगतान, क्षेत्र के सिविल कार्यों में अनियमितता आदि मुद्दों पर चर्चा की गयी. श्री मंडल ने कहा कि क्षेत्र के संबंधित कॉलोनियों में सीएमसी के तहत दो वर्ष के लिए आवंटित कार्यों में अनियमितता की शिकायत मजदूरों द्वारा करने के बावजूद सिविल विभाग द्वारा सुधार नहीं किया जा रहा है. मजदूरों को समय पर प्रमोशन नहीं दिया जा रहा है. क्षेत्र में मजदूरों की समस्याओं को लेकर जल्द ही प्रबंधन को एजेंडा दिया जायेगा. बैठक में क्षेत्रीय सचिव राजू स्वामी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री विजयानंद प्रसाद, बुधन प्रजापति, राजीव कुमार पांडेय, बैजनाथ दूबे, एमएन सिंह, यदुनाथ गोप, आरपी यादव, राकेश कुमार, दीनानाथ चौहान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है