सीसीएल सीएमडी ने सभी जीएम के साथ की को-ऑर्डिनेशन मीटिंग
सीसीएल सीएमडी ने सभी जीएम के साथ की को-ऑर्डिनेशन मीटिंग
बेरमो. सीसीएल के नये सीएमडी निलेंदू कुमार सिंह ने गुरुवार को सीसीएल मुख्यालय रांची में कंपनी के सभी एरिया के जीएम के साथ पहली को-ऑर्डिनेशन मीटिंग की. कहा कि गर्मी का मौसम चल रहा है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा कोयला रेलवे रैक के माध्यम से देश के पावर प्लांटों को आपूर्ति की जाये, ताकि पावर की कमी नहीं हो. इसके अलावा ओबी निस्तारण में तेजी लाएं, ताकि कोल रेजिंग में आसानी हो. कोयला की गुणवत्ता को बरकरार रखने तथा सुरक्षा के साथ उत्पादन करने की भी बात कही. बैठक में ढोरी जीएम एमके अग्रवाल, कथारा जीएम दिनेश गुप्ता, बीएंडके जीएम के रामाकृष्णा, बड़का सयाल जीएम अजय सिंह सहित अन्य सभी एरिया के जीएम थे.
एटक नेता ने दी बधाई :
सीसीएल मुख्यालय में एटक के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष व जेबीसीसीआइ सदस्य लखनलाल महतो शुक्रवार को नये सीएमडी से मिले और बधाई दी. ढोरी, करगली व कथारा के उत्पादन और उत्पादकता पर चर्चा की. गोविंदपुर अंडरग्राउंड पर विशेष चर्चा हुई. सीएमडी ने पिछरी माइंस के संबंध में सहयोग मांगा तो एटक नेता ने डीआरएंडआरडी पर चर्चा उठायी. सीएमडी ने विस्थापितों की समस्याओं पर विशेष ध्यान रखने का भरोसा दिलाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है