सीसीएल सीएमडी ने एकेके ओसीपी का किया निरीक्षण
सीसीएल सीएमडी ने एकेके ओसीपी का किया निरीक्षण
गांधीनगर. सीसीएल सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह शनिवार को बीएंडके एरिया की खासमहल कोनार परियोजना का निरीक्षण करने पहुंंचे. इस दौरान केएसएमएल आउटसोर्सिंग कंपनी के व्यू प्वाइंट से माइंस में चल रहे उत्पादक कार्यों को देखा. विभागीय के साथ-साथ आउटसोर्सिंग पैच में भी हो रहे उत्पादन के बारे में जाना. खदान में विभिन्न पैच में हो रहे कोयला उत्पादन की स्थिति से अवगत हुए तथा माइंस के मैप का अवलोकन किया. विभागीय पैच से उत्पादन की गति धीमी पर नाराजगी जतायी. जीएम के रामकृष्णन, पीओ कन्हैया शंकर गेवाल, मैनेजर सुमेधानंद से सुधार करने को कहा. कहा कि आउटसोर्सिंग पैच में भी अगर कोई बाधा रही है तो उसे तत्काल दूर करें. माइंस विस्तार में आ रही बाधाओं के बारे में जाना. बरवाबेड़ा तथा दरगाह मोहल्ला में शिफ्टिंग प्रक्रिया से अवगत हुए तथा जमीन संबंधित समस्याओं का तत्काल निपटारा करने को कहा.
सीएमडी ने कहा कि इस इस वर्ष सात मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य है, उसे हर हाल में पूरा करना है. अगले वर्ष 10 मिलियन टन कोयला उत्पादन करना है. सीएमडी ने आउटसोर्सिंग कंपनी के निदेशक अजय खेमका तथा जीएम गौरीशंकर से भी उत्पादन की स्थिति के बारे में जाना. श्री खेमका ने कहा कि कंपनी अधिक से अधिक उत्पादन करने के लिए कटिबद्ध है, परंतु जमीन से संबंधित समस्याएं आ रही है. इस पर सीएमडी ने कहा कि इसे तत्काल दूर किया जायेगा. सीएमडी माइंस के बीचो-बीच स्थित डीवीसी से आये 33000 वोल्ट के टावर लाइन पोल को हटाने के लिए की जा रही प्रक्रिया से अवगत हुए और कहा कि दिसंबर तक इसे यहां से हटाए. इस संबंध में एसओ इएंडएम गौतम मोहंती को सख्त निर्देश दिया. डीवीसी से इस संबंध में बात करने को कहा. कहा कि अगर कोई बाधा आती है तो तत्काल सूचित करें. सीएमडी कोनार परियोजना के लिए बन रहे सीएचपी का भी निरीक्षण किया और कहा कि एक सप्ताह के अंदर कार्य समाप्त करें. कोनार रेलवे साइडिंग का भी निरीक्षण किया और कोयला डिस्पैच की स्थिति से अवगत हुए. सीएमडी ने कारो परियोजना का भी निरीक्षण कर उत्पादन व उत्पादकता की स्थिति की जानकारी ली. पीओ शंभू झा से माइंस विस्तार में आ रही बाधाओं से अवगत हुए. स्थानीय विस्थापितों से भी बात की और कहा कि जो समस्याएं आ रही हैं, उसका तत्काल निदान होगा. सहयोग करने की अपील की.यूनियन प्रतिनिधियों ने किया स्वागत
एकेके ओसीपी भ्रमण के क्रम में व्यू प्वाइंट में सीसीएल सीएमडी को यूनियन प्रतिनिधियों व एसीसी सदस्यों ने बुके देकर स्वागत किया. उन्होंने कहा कि पूर्व की भांति माइंस चलाने में सहयोग करते रहे. मजदूरों की समस्याओं को लेकर प्रबंधन हमेशा गंभीर रहा है और उनका निदान भी किया जा रहा है. उन्होंने यूनियन प्रतिनिधियों को रांची मुख्यालय आने का निमंत्रण दिया और कहा कि जो भी बातें हैं, वह बैठ कर की जायेगी. मौके पर एसीसी सदस्य टीनू सिंह, विजय कुमार भोई, दिलीप मरीक, यूनियन प्रतिनिधि संतोष कुमार, सुशील सिंह, सुरेश शर्मा, डीपी मौर्य ,अहमद हुसैन, जगदीश मुखर्जी, संतोष कुमार ओझा , नंद किशोर, विजय सिंह, भजन घोष, मो खुर्शीद, महेश रजक आदि थे. मौके पर कर्मिक प्रबंधन पीएन सिंह , गौतम मोहंती, एबी सिंह, चिंतामणि मांझी, विजय कुमार, दीपक कुमार, कुणाल कुमार आदि उपस्थित थे.विभागीय पैच में नयी मशीनों की है जरूरत
बाद में पत्रकारों से बातचीत में सीएमडी ने कहा कि एरिया को उत्पादन लक्ष्य हासिल करने में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए ठोस पहल की जायेगी. विभागीय पैच में नयी मशीनों की जरूरत है, जिसके लिए पहल की जा रही है. उपलब्ध मशीनों का ज्यादा से ज्यादा समय तक कैसे उपयोग हो, इसके लेकर कार्य करने की जरूरत है. फेस में रोड, समुचित लाइट, पानी छिड़काव आदि की व्यवस्था और बेहतर हो तो उत्पादन का ग्राफ स्वत: बढ़ेगा. विस्थापित और ग्रामीणों के समस्याओं के बारे में कहा कि प्रबंधन लगातार बात कर रहा है, सुलभ रास्ता निकालने के लिए एक टीम बना कर हम लोग कार्य कर रहे हैं. विस्थापितों को सरकारी प्रावधान के तहत सारी सुविधाएं मिले, यह प्रबंधन की जिम्मेवारी है. माइंस संचालन में स्थानीय प्रशासन व राज्य सरकार की अहम भूमिका होती है, लगातार उनसे अपेक्षित सहयोग मिल रहा है.
सीएमडी से कहा -वाजिब अधिकार नहीं मिला, तो माइंस नहीं चलने देंगे
फुसरो. सीसीएल सीएमडी कारो देवी मंदिर पूजा करने पहुंचे. यहां कारो के विस्थापितों ने जमीन के बदले नौकरी, मुआवजा व पुनर्वास नहीं दिये जाने के बावजूद उनकी जमीन से कोयला उत्पादन किये जाने पर विरोध जताया. सीएमडी से कहा कि यदि वाजिब अधिकार नहीं मिलेगा तो माइंस नहीं चलने देंगे. सीएमडी ने कहा कि माइंस बंद करना है बंद कर दीजिए, मुझे कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन आपकाे हक मिलना चाहिए. इसमें पूरा सहयोग करूंगा. जीएम रामा कृष्णा से विस्थापितों का पेपर मुख्यालय भेजने को कहा और उन्हें सुविधा देने की बात कही. इधर विस्थापित नेता सोहन मांझी, हेमलाल महतो, अजय गंझु आदि ने सीएमडी के बातचीत से असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अपनी मांगों को लेकर 30 जून से कारो माइंस बंद किया जायेगा. मौके पर सोहनलाल मांझी, हेमलाल महतो, मेघनाथ सिंह, नरेश गंझु, उमेश गंझु, कामिनी देवी आदि मौजूद थे. उधर व्यू प्वाइंट में अशोक महतो आदि विस्थापित नेताओं ने विस्थापितों की समस्याएं सीएमडी को सुनायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है