ढोरी में दो दिवसीय सीसीएल इंटर एरिया चेस एंड कैरम टूर्नामेंट शुरू
ढोरी में दो दिवसीय सीसीएल इंटर एरिया चेस एंड कैरम टूर्नामेंट शुरू
फुसरो. दो दिवसीय सीसीएल इंटर एरिया चेस एंड कैरम टूर्नामेंट (2024-25) ढोरी एरिया के ऑफिसर्स क्लब सेंट्रल कॉलोनी मकोली में मंगलवार से शुरू हुआ. उद्घाटन ढोरी जीएम रंजय कुमार सिन्हा, सीसीएल मुख्यालय के स्पोर्ट मैनेजर मो आदिल व यूनियन प्रतिनिधियों ने किया. जीएम ने प्रतिभागियों के साथ चेस और कैरम भी खेला. कर्मचारियों से सीसीएल की सभी खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने का अनुरोध किया. कहा कि कर्मचारियों की प्रतिभा को निखारने के लिए मुख्यालय व एरिया स्तर से हरसंभव मदद कराते हुए संसाधन उपलब्ध कराया जायेगा. मो आदिल ने कहा कि इस टूर्नामेंट में ढोरी, बीएंडके, कथारा, रजरप्पा, हजारीबाग, हेडक्वार्टर रांची, बड़कासियाल, सीआरएस बड़काकाना, कुजू, मगध चंद्र गुप्त, अरगड्डा, पिपरवार, मगध आम्रपाली एरिया के 98 सीसीएल कर्मचारी भाग ले रहे हैं. हर एरिया से चेस में तीन व कैरम में पांच प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. बुधवार को विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा. इंटर एरिया टूर्नामेंट के विजेता सीआइएल स्तर पर होने वाले चेस एंड कैरम प्रतियोगिता में भाग लेंगे. टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका चेस में आरआर सिंह, एमसी देव, एसके मुखर्जी तथा कैरम में अचिंतो मित्रा, दीपक कुमार दुबे, असीम चटर्जी, इंतेशार अहमद, उज्जवल मुखर्जी निभा रहे हैं. मौके पर एसओपी प्रतुल कुमार, एसओसी मनोज कुमार साह, कार्मिक प्रबंधक सुरेश कुमार सिंह, तौकीर आलम, सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम उइके, यूनियन प्रतिनिधि रवींद्र कुमार मिश्रा, भीम महतो, विकास सिंह, शिवनंदन चौहान, धीरज पांडेय, विनय सिंह, ओमशंकर सिंह, राजू भूखिया, नरेश महतो, जयनाथ मेहता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Bokaro News : यहां बोकारो से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर