Loading election data...

दो दिवसीय सीसीएल इंटर एरिया चेस एंड कैरम टूर्नामेंट संपन्न

दो दिवसीय सीसीएल इंटर एरिया चेस एंड कैरम टूर्नामेंट संपन्न

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 10:35 PM

फुसरो. ढोरी एरिया में आयोजित दो दिवसीय सीसीएल इंटर एरिया चेस एंड कैरम टूर्नामेंट (2024-25) का समापन बुधवार को हुआ. ऑफिसर्स क्लब सेंट्रल कॉलोनी मकोली में हुए इस टूर्नामेंट के चेस के हजारीबाग एरिया व उप विजेता कथारा एरिया तथा कैरम में विजेता हेडक्वार्टर व उप विजेता मगध संघमित्रा एरिया रहा. मुख्य अतिथि ढोरी जीएम रंजय कुमार सिन्हा, सीसीएल मुख्यालय के स्पोर्ट मैनेजर मो आदिल, ढोरी एसओपी प्रतुल कुमार, बीएंडके एसओपी राजीव कुमार व यूनियन प्रतिनिधियों ने विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्कृत किया. ढोरी जीएम ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता में सीसीएल कर्मी बढ़-चढ़ कर भाग लें. सीसीएल हमेशा अपने खिलाड़ी कर्मचारियों का हौसला बढ़ाने के लिए संसाधन मुहैया कराती है. मो आदिल ने कहा कि खेल में हारने वाले टीम व प्रतिभागी को निराश होने की जरूरत नहीं है. अगली प्रतियोगिता में विजेता बनने के लिए और मेहनत करना चाहिए. इस टूर्नामेंट के विजेता सीआइएल स्तर पर होने वाली चेस एंड कैरम प्रतियोगिता में भाग लेंगे. ढोरी व बीएंडके एसओपी ने कहा कि टूर्नामेंट में सीसीएल के ढोरी, बीएंडके, कथारा, रजरप्पा, हजारीबाग, हेडक्वार्टर रांची, बड़कासियाल, सीआरएस बड़काकाना, कुजू, मगध चंद्र गुप्ता, अरगड्डा, पिपरवार, मगध आम्रपाली एरिया के 98 कर्मचारियों ने भाग लिया. मौके पर एसडीओसीएम पीओ शैलेश प्रसाद, पिछरी पीओ डीसी राय, ढोरी खास पीओ रंजीत कुमार, एसओसी मनोज कुमार साह, कार्मिक प्रबंधक सुरेश कुमार सिंह, तौकीर आलम, सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम उइके, यूनियन प्रतिनिधि जवाहरलाल यादव, बिगन सोनी, राजू भुखिया, भीम महतो, विकास सिंह, ओमशंकर सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version