Bokaro News : कथारा में सीसीएल अंतर क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता शुरू

पांच दिवसीय सीसीएल अंतर क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट कथारा क्षेत्रीय ग्राउंड में सोमवार से शुरू हुआ. इसमें लगभग 15 टीमें भाग ले रही हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 12:13 AM
an image

कथारा. पांच दिवसीय सीसीएल अंतर क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट कथारा क्षेत्रीय ग्राउंड में सोमवार से शुरू हुई. इसमें लगभग 15 टीमें भाग ले रही हैं. मैच क्षेत्रीय जीएम ग्राउंड और स्वांग कोलियरी ग्राउंड में खेले जायेंगे. क्षेत्रीय ग्राउंड में कथारा जीएम संजय कुमार और स्वांग में पीओ एके तिवारी ने उद्घाटन किया. कथारा ग्राउंड में उद्घाटन मैच कथारा और ढोरी के बीच हुआ, जिसमें दोनों टीमें 0-0 से बराबर रही. दूसरे मैच में बीएंडके और आम्रपाली की टीमें 2-2 से बराबर रही. स्वांग ग्राउंड में तीन मैच खेले गये. उद्घाटन मैच में पिपरवार ने 6-0 से सीआरएस बरकाकाना को हराया. दूसरे मैच में मुख्यालय रांची ने कुजु को 5-0 से और तीसरे मैच में हजारीबाग ने 5-4 से एनके क्षेत्र को हराया. क्षेत्रीय ग्राउंड में हुए उद्घाटन समारोह में जीएम संजय कुमार ने कहा कि टूर्नामेंट में भाग ले रहीं सभी टीमों के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर अपने क्षेत्र का नाम रौशन करें. उन्होंने नौ फरवरी को रांची में सीसीएल द्वारा आयोजित मैराथन दौड़ में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने का आग्रह किया. टूर्नामेंट में अंपायर की भूमिका आजादी सिल्वे, मेघलाल, नमन कुमार, योगेश हेंब्रम, एसके मुखर्जी, ज्ञानेश्वर महतो, प्रताप ठाकुर, संतोष कुमार, कॉमेंटेटर की भूमिका पिंटू कुमार, राज्य स्तरीय खिलाड़ी मो जानी, अशोक कुमार, सुरेंद्र राम, एनके त्रिपाठी, पवन कुमार, पिंटू कुमार निभा रहे हैं. मौके पर जीएम ऑपरेशन सीबी तिवारी, जीएम इएण्डएम बिपिन कुमार, एसओपी जयंत कुमार, एसओ पीएण्डपी अर्जुन कुमार प्रसाद, एसओ सिविल संजय कुमार सिंह, एसओ एमएम जी नाथ, एमएमओ डॉ एमएन राम, एसओ सेफ्टी आरके वर्णवाल, एसओ सर्वे एसडी मजूमदार, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एसके गुप्ता, कार्मिक प्रबंधक एससी पासवान, गुरुप्रसाद मंडल, आरबी सिंह, देवनंदन कुमार सिंह, एके सिंह आदि उपस्थित रहे. संचालन कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version