20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलोनियों का सैनेटाइजेशन करा रहा है सीसीएल प्रबंधन

गांधीनगर : सीसीएल बीएंडके एरिया की बोकारो कोलियरी प्रबंधन क्षेत्र की विभिन्न आवासीय कॉलोनियों में साफ-सफाई के साथ-साथ सैनेटाइजेशन करा रहा है. सोमवार को कार्मिक प्रबंधक राजीव कुमार की देखरेख में संडे बाजार दुर्गा मंदिर क्षेत्र तथा लंबी सेंटर सहित आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया गया. कॉलोनियों में सेनेटाइजेशन भी करवाया गया. कार्मिक […]

गांधीनगर : सीसीएल बीएंडके एरिया की बोकारो कोलियरी प्रबंधन क्षेत्र की विभिन्न आवासीय कॉलोनियों में साफ-सफाई के साथ-साथ सैनेटाइजेशन करा रहा है. सोमवार को कार्मिक प्रबंधक राजीव कुमार की देखरेख में संडे बाजार दुर्गा मंदिर क्षेत्र तथा लंबी सेंटर सहित आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया गया. कॉलोनियों में सेनेटाइजेशन भी करवाया गया. कार्मिक प्रबंधक श्री कुमार ने कहा कि क्षेत्र के कुरपनियां, काश्मीर कॉलोनी, गांधीनगर, तीन नंबर, बायीग्राम, फ्राइडे बाजार, चार नंबर सहित अन्य क्षेत्रों में क्रमवार स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे हैं. जमा कचरे को दो ट्रैक्टर के जरिये फेंके जा रहे हैं. ब्लीचिंग पाउडर के साथ-साथ रसायन का भी छिड़काव किया जा रहा है. जहां कार्य नहीं हुए हैं, वहां भी जल्द साफ-सफाई व सैनेटाइजेशन कराये जाएंगे. कहा कि कर्मियों के बीच मास्क का वितरण भी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें