15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैयत जल्द आरआर साइड में करें शिफ्ट, बनाया जायेगा आदर्श ग्राम : जीएम

Bokaro News :कारो के विस्थापितों को मुआवजा, प्लॉट आवंटन व पैप कार्ड बनाने के लिए सीसीएल ने लगाया शिविर

Bokaro News :कारो के विस्थापितों को मुआवजा, प्लॉट आवंटन व पैप कार्ड बनाने के लिए सीसीएल ने लगाया शिविर शिविर में जानकारी देते सीसीएल बीएंडके एरिया जीएम व अन्य. Bokaro News : सीसीएल बीएंडके एरिया की ओर से कारो परियोजना के विस्थापितों को जमीन का मुआवजा, प्लॉट आवंटन एवं पैप कार्ड बनाने को लेकर गुरुवार से दो दिवसीय शिविर लगाया गया है. इसमें दस्तावेज जमा लियाजा रहा है. इसमें पांच डिसमिल प्लॉट के लिए 10 आवेदन, छह लाख भूमि मुआवजा के लिए 15 आवेदन तथा पैप कार्ड के लिए 18 आवेदन रैयतों ने जमा किया. शिविर में जीएम चितरंजन कुमार ने कहा कि अधिकारी अगर रैयतों के समक्ष आकर रैयत की समस्या का निदान करेंगे, तो आधी समस्या अपने आप दूर हो जायेगी. उन्होंने कहा कि करगली गेट में आरआर साइट पर रैयत जल्द शिफ्ट करेंगे, तो उसे आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जायेगा. भूमि संबंधि मुआवजा के लिए एलएंडआर बिनोद ठाकुर से विस्थापित मिल सकते हैं. उन्होंने कहा कि सीसीएल सीएमडी के समक्ष यहां की समस्या रखेंगे, तो कुछ ना कुछ समाधान जरूर होगा. नियम के तहत रैयतों का काम होगा. उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि कोलियरी चालू करने में सहयोग करें. काम बंद रहने से किसी को कोई फायदा नहीं होगा. मौके पर एसओएलएंडआर बीके ठाकुर, एसओपीएंडपी शंभू झा, पीओ सुधीर कुमार, एएफएम ज्ञानेंदु चौबे, नोडल एरिया एलएंडएल मनीष माहेश्वरी, मैनेजर चिंतामण मांझी, सर्वेयर सहायक अनिमेश मुखर्जी, विस्थापित सोहनलाल मांझी, प्रताप सिंह, संजय गंझू, परशुराम सिंह, रंजीत महतो, सुरेंद्र गंझू, बबलू सिंह, भरत यादव, राजू सिंह, कामिनी देवी, शाहिदा खातून, सोरामणी देवी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें