28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यावरण दिवस पर सीसीएल ने किये कई कार्यक्रम

पर्यावरण दिवस पर सीसीएल ने किये कई कार्यक्रम

फुसरो. विश्व पर्यावरण दिवस पर बुधवार को जगह-जगह कार्यक्रम हुए़ सीसीएल ढोरी एरिया जीएम कार्यालय परिसर में जीएम एमके अग्रवाल ने झंडोत्तोलन किया और लोगों को पर्यावरण को स्वच्छ रखने की शपथ दिलायी. अधिकारियों व यूनियन नेताओं ने पौधारोपण भी किया. पर्यावरण अधिकारी गौरव कुमार ने सीसीएल सीएमडी का संदेश पढ़ कर सुनाया. इसके बाद जागरूकता रैली निकाली गयी. इसमें छात्र-छात्राएं, अधिकारी व यूनियन प्रतिनिधि शामिल हुए. अधिकारी क्लब ढोरी में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां स्लोगन, निबंध व चित्रकला प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों और सीसीएल अधिकारियों व कर्मियों को जीएम ने पुरस्कृत किया. मौके पर एसओपी प्रतुल कुमार, पीओ पिछरी डीसी राय, एसओइएंडएम जयशंकर प्रसाद, सुरक्षा अधिकारी सीताराम उइके, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, पीएनपी आशीष अंचल, एएफएम राजीव रंजन, एरिया ट्रेनिंग ऑफिसर अनुज कुमार, एरिया सेल्स मैनेजर बैजनाथ कुमार, यूनियन नेता जवाहर लाल यादव, घुनू हांसदा, धीरज पांडेय, कैलाश ठाकुर, विकास सिंह, जयनाथ मेहता, नरेश प्रसाद महतो, संत सिंह, ललन मल्लाह, अनिलचंद्र झा, उदय गुप्ता आदि थे. बीएंडके एरिया जीएम के रामाकृष्णा ने कार्यालय परिसर में झंडोत्तोलन किया. अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं, क्षेत्रीय सलाहकार समिति के सदस्यों सहित अन्य लोगों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली. तीन जून को प्रबंधन की ओर से कई स्कूलों में आयोजित ड्राइंग, पेंटिंग, स्लोगन राइटिंग, निबंध लेखन तथा अन्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं को जीएम ने पुरस्कृत किया. अन्य बच्चों को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया. जीएम ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को जागरूक होने की जरूरत है. मौके पर एसओपी राजीव कुमार, एसओइंएडएम गौतम मोहंती, पर्यावरण अधिकारी विनय अंचल, कुमार सौरभ, कार्मिक प्रबंधक प्रेक्षा मिश्रा, सीएसआर अधिकारी संजीत कुमार आदि मौजूद थे.

कथारा.

सीसीएल कथारा क्षेत्र जीएम कार्यालय परिसर में जीएम डीके गुप्ता ने झंडोत्तोलन किया और अधिकारियों व कर्मचारियों को सीएमडी का संदेश पढ़ कर शपथ दिलायी. पिछले दिनों डीएवी कथारा व स्वांग में आयोजित पर्यावरण संरक्षण से संबंधित निबंध लेखन व चित्रांकन प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को उपहार व प्रमाण पत्र दिया. एक-एक पौधा भी भेंट किया. जीएम ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को चिंतन करने की जरूरत है. प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाएं. जीएम सहित अन्य अधिकारियों ने क्षेत्रीय ग्राउंड में पौधारोपण भी किया. मौके पर क्षेत्र के एसओएम विनोद कुमार, एसओपी जयंत कुमार, एसओ वित्त राजेश कुमार, एसओ इन्वायरमेंट श्याम सुंदर पाल, एसओ एक्स जेएस पैंकरा, एसओ सेफ्टी सीबी तिवारी, एसओ पीएंडपी अर्जुन कुमार प्रसाद, एसओ स्टोर जी नाथ, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एसके गुप्ता, देवनंदन सिंह, पलक कुमारी, चंदन कुमार, अमरेश प्रसाद, सूर्यप्रताप सिंह के अलावा सुरक्षा प्रभारी इबरार अहमद, निरंजन विश्वकर्मा, अजु राम, वसंत घांसी, डीएवी स्कूल कथारा के शिक्षक जितेंद्र दूबे, बबलू दसौंधी सहित कई थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें