17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीएल प्रबंधन 22 दिनों में विस्थापितों को दे पेप कार्ड : चंद्रप्रकाश

सीसीएल प्रबंधन 22 दिनों में विस्थापितों को दे पेप कार्ड : चंद्रप्रकाश

बेरमो-कथारा. सीसीएल कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन के साथ विस्थापितों की बैठक गुरुवार को कथारा स्थित सीसीएल ऑफिसर्स क्लब में हुई. मुख्य रूप से गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, बेरमो प्रमुख गिरिजा देवी, क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार आदि मौजूद थे. विस्थापितों ने समस्याएं सुनाते हुए कहा कि सीसीएल व डीवीसी प्रबंधन को हमारे पूर्वजों ने जमीन दी. लेकिन हमलोग आज रोजगार के लिए दूसरे राज्य जाने को विवश हैं. जमीन का एनओसी नहीं मिलने के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से लोग वंचित हैं. सांसद श्री चौधरी ने कहा कि विस्थापितों के आंदोलन के बाद आठ महीने पूर्व कोल इंडिया व डीवीसी के चेयरमैन के साथ हुई बैठक में जिस पर सहमति बनी थी, उसे अभी तक धरातल पर लागू नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. सीसीएल प्रबंधन सात दिन के अंदर विस्थापितों से आवेदन प्राप्त करे और इसके पश्चात 15 दिनों के अंदर वेरिफिकेशन कर उन्हें पेप कार्ड जारी कर दे. चेयरमैन के साथ हुए समझौते को लागू नहीं किया गया तो झारखंड के सभी क्षेत्र में आउटसोर्सिंग कंपनी के कार्यों को ठप कराया जायेगा. बहुत जल्द सीसीएल व डीवीसी के चेयरमैन के साथ बैठक कर पूर्व में लिये गये फैसलों को लेकर समीक्षा की जायेगी. इसके बाद आंदोलन की रूपरेखा तय की जायेगी. विधायक डॉ महतो ने कहा कि विस्थापितों को आउटसोर्सिंग व ठेकेदारी कार्यों में प्राथमिकता मिले. विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह, आजसू के संतोष कुमार महतो, दशरथ महतो आदि ने भी अपने विचार रखे. महाप्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि एक महीने में सारी प्रक्रिया पूरी कर विस्थापितों को पेप कार्ड निर्गत करने का प्रयास किया जायेगा. मौके पर प्रबंधन की ओर से पीओ एके तिवारी, परमानंद गुईन, गुरु प्रसाद मंडल, चंदन कुमार और विस्थापितों की ओर से दशरथ महतो, नौशाद अंसारी, बालेश्वर यादव, विपिन कुमार, प्रदीप यादव, मुकेश सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें