19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : सीसीएल विस्थापितों को उनका हक दें : जयमंगल

Bokaro News : कारो व बरवाबेड़ा के विस्थापितों के मामले को ले त्रिपक्षीय बैठक

Bokaro News : सीसीएल बीएंडके एरिया के करगली गेट स्थित कल्याण मंडप में शनिवार की शाम को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह की उपस्थिति में विस्थापित मामलों को लेकर त्रिपक्षीय बैठक हुई. बैठक में बेरमो एसडीएम मुकेश मछुआ, सीओ संजीत कुमार सिंह व बीएंडके जीएम चित्तरंजन कुमार मौजूद थे. कारो के विस्थापितों के 12 सूत्री मांगों तथा बरवाबेड़ा दरगाह मोहल्ला के विस्थापितों के आठ सूत्री मांगों पर चर्चा की गयी. विधायक श्री सिंह ने कहा कि विस्थापितों ने अपने पूर्वज की जमीन देकर सीसीएल को बसाया है. सीसीएल प्रबंधन भी विस्थापितों को हक देकर बसाने का काम करे. पारिवारिक विवाद के कारण जिन विस्थापितों का नियोजन लंबित है वह अंचल कार्यालय में आवेदन देकर मामले का निपटारा कराये. जिन विस्थापितों की जमीन की खरीद-बिक्री हुई है, वह अंचल कार्यालय में आवेदन देते हुए उसे निरस्त कराने का काम करें. वंशावली बनाने को लेकर 29 जनवरी को कारो बस्ती में ग्रामसभा की जायेगी. विस्थापित को सीओ द्वारा नोटिस देकर बुलाया जायेगा. राज्य सरकार विस्थापितों को गैरमजरुआ जमीन जल्द वापस करेगी. कारो पुनर्वास स्थल पर नप से दो दिनों में जलापूर्ति चालू कर दी जायेगी. कहा कि सीसीएल के आउटसोर्सिंग व सीएचपी में 75 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को नियोजन उपलब्ध कराये. बेरमो एसडीएम श्री मछुआ ने कहा कि विस्थापितों को नियम के तहत अधिकार उपलब्ध कराया जायेगा. बीएंडके जीएम श्री कुमार ने कहा कि विस्थापितों की जो भी मांगें हैं उसे पूरा किया जायेगा. मौके पर पीओ सुधीर सिन्हा, केएस गेवाल, एलएंडआर बीके ठाकुर, शंभु झा, पीएन सिंह, मनीष महेश्वरी सहित वस्थिापित प्रताप सिंह, संजय भोगता, सुरेंद्र गंझू, तुलसी वश्विकर्मा, जिबू वश्विकर्मा, तसव्वर हुसैन, परशुराम सिंह, गुड़िया देवी, रेशमी देवी, सुनीता देवी, बबली देवी, ममता देवी, कुलदीप गंझू, मनोज तुरी, मेघनाथ सिंह, पूरन मांझी आदि मौजूद थे. बरवाबेड़ा दरगाह मोहल्ला के विस्थापितों के मामले पर हुई चर्चा खासमहल परियोजना से प्रभावित बरवाबेड़ा दरगाह मोहल्ला के विस्थापितों ने कहा कि प्रबंधन विस्थापितों को जमीन एवं मकान का पेमेंट एक साथ करें. वर्ष 2009, 2010 के पैकेज में सभी लोगों को नौकरी दे. विस्थापितों को आउटसोर्सिंग में रोजगार दिया जाय. कहा कि बरवाबेड़ा एवं केएसपी फेस पुनर्वास स्थल का कागजात डीसी व सीओ का हस्ताक्षर और मोहर के साथ सभी विस्थापितों को दिया जाय. विधायक ने कहा कि विस्थापितों की जो भी मांगें होगी उसे हर हाल में पूरा कराया जायेगा. मौके पर विकास सिंह, हाजी इदरीश, अब्दुल सत्तार, अबरार अंसारी, मो हकीम, रिजवान अंसारी, शहादत हुसैन, मो वसीम, मो कलाम, शादिक अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें