बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत टीसी कॉलोनी स्थित आवास संख्या 78 में रहने वाले सीसीएल कर्मी 53 वर्षीय रतिराम मांझी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. वह कथारा एरिया की गोविंदपुर परियोजना में कार्यरत थे. घटना की जानकारी सोमवार को मिली. रविवार से ही उन्हें किसी ने नहीं देखा था और आवास अंदर से बंद था. पड़ोस में रहने वाले सीसीएल कर्मी चैता मांझी ने सोमवार की सुबह उनके आवास की बंद खिड़की के सुराख से झांक कर देखा तो फंदे से लटका शव देखा. इसकी सूचना स्थानीय थाना के इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह को दी गयी. अनि दीपक कुमार पासवान और मनोज सिंह घटनास्थल पहुंचे. पता चला कि रतिराम मांझी अकेला ही आवास में रहते थे. वह रामगढ़ जिला के केदला, घाटो के रहने वाले थे. सूचना पाकर मृतक की रिश्तेदार अरमो मुखिया कैथरीना हांसदा, गोविंदपुर एफ पंचायत की मुखिया कविता कुमारी, आजाद समाज पार्टी के मंजूर आलम, दीपक रजक, वार्ड सदस्य तालेश्वरी देवी, चंद्रिका रजक, यूनियन नेता मेघलाल महतो पहुंचे. बाद में मृतक के दो पुत्र रांची व घाटो से पहुंचे. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. परिजन शव लेकर केदला चले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है