फुसरो. ढोरी एरिया अंतर्गत खास ढोरी परियोजना के 4, 5 इंकलाइन में मंगलवार को ड्यूटी के दौरान सीसीएल कर्मी बुटनाडीह निवासी 58 वर्षीय जागेश्वर सिंह की मौत हो गयी. कार्यस्थल में तबीयत बिगड़ने पर साथी कामगार उसे केंद्रीय अस्पताल ढोरी ले गये. चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक के पुत्र गणेश सिंह ने बताया कि पिता पिछले कुछ दिनों से बीमार थे. यूनियन नेताओं ने प्रबंधन से मृतक के आश्रित को नियोजन देने की मांग की है.
घर में गिरने से सीसीएल कर्मी की मौत
करगली बाजार निवासी सीसीएल के गिरिडीह परियोजना में सिक्यूरिटी गार्ड पद पर कार्यरत शैलेंद्र कुमार सिंह (38 वर्ष) की मौत घर में गिरने हो गयी. पड़ोसियों ने बताया कि उनकी पत्नी करगली वाशरी कॉलोनी स्थित मायके गयी थी. सोमवार की रात शायद शैलेंद्र कुमार सिंह शराब पीकर आये थे और दरवाजे में पैर फंसने से औंधे मुंह गिर गये थे. सुबह दरवाजे के पास गिरा हुआ देखा तो उसकी पत्नी रुखसार फिरदौस को फोन कर जानकारी दी और उसे सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल ढोरी पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिवार में पीछे पत्नी व मां सहित दो पुत्र है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है