Bokaro News : बाइक से असंतुलित होकर गिरने से सीसीएल कर्मी की मौत

Bokaro News : परिजनों ने प्रबंधन से तत्काल नियुक्ति पत्र देने की मांग की

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 12:42 AM

Bokaro News : सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर यूजी माइंस में पीआर डब्ल्यू मजदूर के पद पर कार्यरत भुनेश्वर यादव(54 वर्ष) की ड्यूटी से वापस घर लौटने के क्रम में स्वांग वाशरी गेस्ट हाउस से क्रॉसिंग गैरवाडीह रास्ते पर बाइक से असंतुलित होकर गिरने से निधन हो गया. घटना गुरुवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे की है. वह अपने पीछे पत्नी दो पुत्र, दो पुत्री व भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार भुनेश्वर यादव जेनरल शिफ्ट ड्यूटी कर बाइक से वापस घर तेनुघाट स्थित गांव घरवाटांड़ जा रहे थे. इसी दौरान अचानक कुत्ता सामने आ जाने के कारण वह असंतुलित होकर गिर पडे. कुछ देर तक अचेतावस्था में पड़े रहे. इसी बीच किसी ने पहचाने के बाद उनके परिजनों को सूचना दी. परिजनों उन्हें उठाकर रात लगभग साढ़े सात बजे कथारा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचे, लेकिन उनका निधन रास्ते में हो चुका था. निधन की सूचना पर उनके परिजन अस्पताल पहुंचे एवं प्रबंधन से तत्काल नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र देने की मांग की. इधर अस्पताल पहुंचे कथारा कोलियरी कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल ने मृत कर्मी के परिजनों को उच्च अधिकारियों से वार्ता कर शुक्रवार की सुबह प्रोविजनल पत्र दिये जाने की बात कही. कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति ने मृत परिजनों को ढाढ़स बंधाया एवं सुबह शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही. मृतक का शव अस्पताल परिसर पर रख दिया गया है. वहां मृत कर्मी के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. इधर क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एमएन राम ने बताया कि घटना की लिखित सूचना स्थानीय बोकारो थर्मल थाना को दे दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version