Bokaro News : मार्केट में दिल का दौरा पड़ने से सीसीएल कर्मी की मौत

Bokaro News : बोकारो थर्मल स्थित फास्ट फूड मार्केट में जारंगडीह निवासी सीसीएल गोविंदपुर के कामगार महेश भुईंया(55 वर्ष) की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 12:41 AM
an image

Bokaro News :

बोकारो थर्मल स्थित फास्ट फूड मार्केट में जारंगडीह निवासी सीसीएल गोविंदपुर के कामगार महेश भुईंया(55 वर्ष) की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी. घटना गुरुवार रात्रि लगभग 11 बजे की है. बताया जाता है कि गुरुवार की रात्रि जारंगडीह 16 नंबर निवासी सीसीएल गोविंदपुर का कर्मी महेश भुईंया घर से डयूटी के लिए अपनी बाइक से निकला. बोकारो थर्मल फास्ट फूड मार्केट के समीप पहुंचने पर उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो उन्होंने दुकानदारों से घर पहुंचाने को कहा. बाद में दिल का दौरा पड़ने से वहीं उनकी मौत हो गयी. बाद में दुकानदारों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी. सूचना पर थाना के अनि दीपक कुमार पासवान, धनंजय सिंह पहुंचे और शव को डीवीसी हॉस्पिटल के मर्चरी में ले जाकर रखवा दिया. शुक्रवार की सुबह घटना की सूचना परिजनों को दी गयी. शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया.

बैंक से लोन पास करवा कर धोखाधड़ी के मामले में महिला गिरफ्तार :

बोकारो थर्मल थाना अंतर्गत कथारा ग्रामीण बैंक की शाखा से शुक्रवार को थाना के अवर निरीक्षक अजीत कुमार, सअनि बैजून मरांडी ने बेरमो महिला थाना के सहयोग से कथारा तीन नंबर निवासी अंजना सिन्हा को गिरफ्तार कर बोकारो के चास कारा भेज दिया. उक्त महिला पर बोकारो सेक्टर चार थाना में कांड संख्या 31/2023 के तहत एससीएसटी तथा बैंक से लोन पास करवाकर धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज किया गया था. कथारा निवासी सीसीएल कर्मी आरसी शंकर की पत्नी सतीला देवी ने कथारा तीन नंबर निवासी अंजना सिन्हा, उनके पति अजय सिन्हा, फुसरो निवासी राजेश ठाकुर एवं वरुण कुमार के खिलाफ बैंक से लोन पास करवाकर लगभग 22 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. कोर्ट से वारंट निर्गत होने के बाद शुक्रवार को पुलिस ने अंजना सिन्हा को गिरफ्तार कर चास कारा भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version