ड्यूटी के दौरान सीसीएल कर्मी की तबीयत बिगड़ी, मौत
ड्यूटी के दौरान सीसीएल कर्मी की तबीयत बिगड़ी, मौत
कथारा. सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत कथारा कोलियरी ब्लास्टिंग सेक्शन में केटेगरी-2 के पद पर कार्यरत बाबूदास मांझी (58 वर्ष) की तबीयत सोमवार की दोपहर ड्यूटी के दौरान भीषण गर्मी के कारण खराब हो गयी. सहयोगी कामगारों ने उन्हें कथारा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. बाबूदास मांझी पेटरवार थाना क्षेत्र के चाँपि पंचायत के पिठौरिया गांव के रहने वाले थे. परिवार में पत्नी, एक पुत्र, तीन पुत्री समेत अन्य लोग हैं. इधर, घटना की सूचना पाकर ट्रेड यूनियन प्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे और मृतक के पुत्र को नौकरी व मुआवजा देने की मांग की और शव उठाने से इनकार कर दिया. बाद में देर शाम मृतक के पुत्र रामकिशोर मांझी को क्षेत्र के जीएम संजय कुमार, एसओपी जयंत कुमार कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल द्वारा अस्पताल पहुंच कर प्रोविजनल नियुक्ति पत्र दिया गया. शाम हो जाने के कारण शव को मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेजा जायेगा. मौके पर अस्पताल परिसर में मृत कर्मी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर प्रार्थना की गयी. मौके पर सीसीएल सीकेएस के दिलीप कुमार, रामेश्वर कुमार मंडल, टिकैत महतो, आरकेएमयू के अजय कुमार सिंह, सीटू के निजाम अंसारी, एटक के मथुरा सिंह यादव, जमसं के अशोक रविदास, कामोद प्रसाद, देवनारायण यादव, रामेश्वर चौधरी, शिवकुमार राम, कन्हैया राम, यदुनाथ गोप, सीएस प्रसाद, संतोष सिन्हा, मो नसीम खान, शमीम खान, देवाशीष आस, घरवाटांड़ मुखिया रेखा देवी, रामचंद्र यादव, छोटन राम, रमेश पासवान, बिंदुचंद हेंब्रम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है