बोकारो के CCL में कार्यरत मजदूर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, लंबे समय से अपने घर पर था बंद
बोकारो के गोविंदपुर परियोजना अंतर्गत सीसीएल में कार्यरत मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
राकेश वर्मा, बोकारो : बोकारो थर्मल थाना अंतर्गत सीसीएल कथारा एरिया के गोविंदपुर परियोजना में कार्यरत मजदूर 53 वर्षीय रतिराम मांझी ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली है. घटना बीते मंगलवार की है. बताया जाता है कि सीसीएल गोविंदपुर परियोजना का कर्मी अपने टीसी कॉलोनी स्थित आवास संख्या-78 से बीते सोमवार से ही घर से बाहर नहीं निकला था. इसके बाद पड़ोस में रहनेवाले सीसीएल कर्मी चैता मांझी ने बंद खिड़की के सुराख से अंदर झांककर देखा तो आवास के पहले कमरे में वह फंदे से लटका हुआ था.
दरवाजा का लॉक तोड़कर घर के अंदर घुसी पुलिस
घटना की सूचना स्थानीय थाना के इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह को दी गयी. इंस्पेक्टर के निर्देश पर अवर निरीक्षक दीपक पासवान और मनोज सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन मृतक कर्मी का घर अंदर से बंद था इसलिए दरवाजा का लॉक तोड़कर वे अंदर घुसना पड़ा. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. हालांकि खबर लिखे जाने तक यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस वजह से उन्होंने आत्महत्या की है. न ही इस संबंध में घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है.
घर पर अकेला ही रहता था मजदूर
सीसीएल में उनके सहकर्मी बताते हैं कि वह घर पर अकेला ही रहता था. मृत मजदूर रामगढ़ जिला के केदला घाटो का रहनेवाला था. घटना की सूचना पाकर आजाद समाज पार्टी के मंजूर आलम, गोविंदपुर एफ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दीपक रजक, वार्ड सदस्य तालेश्वरी देवी, चंद्रिका रजक भी पहुंच कर मामले की जानकारी ली. मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. सभी बोकारो के लिए रवाना हो चुके हैं.
Also Read: Jharkhand Crime: बोकारो में मेड़ काटने के विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़े, मारपीट में 17 लोग घायल