Bokaro News : सीसीएल के डीटी हरीश दुहान होंगे एसइसीएल के नये सीएमडी

Bokaro News : कोल इंडिया की अनुषंगी इकाई सीसीएल के डीटी हरीश दुहान साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (एसइसीएल) के नये सीएमडी होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 12:06 AM

बेरमो. कोल इंडिया की अनुषंगी इकाई सीसीएल के डीटी हरीश दुहान साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (एसइसीएल) के नये सीएमडी होंगे. शनिवार को पीइएसबी पैनल द्वारा लिये गये साक्षात्कार में उनका चयन हुआ. एसइसीएल के वर्तमान सीएमडी पीएस मिश्रा 31 जनवरी 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं. हरीश दुहान ने वर्ष 1989 में कोल इंडिया ज्वाइन किया था. मार्च 2024 में सीसीएल में डीटी का पदभार ग्रहण किया था. इसके पहले एनसीएल में जीएम थे. शनिवार को पीइएसबी पैनल द्वारा लिये गये साक्षात्कार में कुल 11 अधिकारी शामिल हुए थे. इसमें एमडी अंजार आलम, निदेशक (वित्त) और निदेशक (कार्मिक) अतिरिक्त प्रभार, इसीएल, रजनीश नारायण, निदेशक (वित्त), नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, दारला सुनील कुमार, निदेशक (वित्त), एसइसीएल, पीडी राठी, महाप्रबंधक/विभागाध्यक्ष (सुरक्षा एवं बचाव), नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, चित्तरंजन कुमार जेनरल मैनेजर सीसीएल, सत्यजीत ओझा, जनरल मैनेजर महालक्ष्मी एरिया महानदी कोल फील्ड्स लिमिटेड, सुरेश चंद्र सुमन, निदेशक (खनन) एवं निदेशक (योजना एवं परियोजनाएं) (अतिरिक्त प्रभार), एनआइसी इंडिया लिमिटेड, सत्येन्द्र राय, कार्यकारी निदेशक, एनएमडीसी लिमिटेड, नवीन कुमार सिंह, मुख्य सामग्री प्रबंधक सीएमएम-कक/एसइसीआर/बिलासपुर, भारतीय रेलवे भंडार सेवा प्रवीण कुमार पांडे, मुख्य महाप्रबंधक मुख्य महाप्रबंधक (नामित) ओएफसीएच, म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version