15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीएल के डीटी ऑपरेशन ने एकेके ओसीपी का किया निरीक्षण

सीसीएल के डीटी ऑपरेशन ने एकेके ओसीपी का किया निरीक्षण

गांधीनगर. सीसीएल के डीटी ऑपरेशन हरीश दोसाई ने शुक्रवार को सीसीएल बीएंडके एरिया की खासमहल कोनार परियोजना का निरीक्षण किया. उन्होंने परियोजना में कार्य कर रही आउटसोर्सिंग कंपनी केएसएमएल के व्यू प्वाइंट से माइंस का अवलोकन किया और जीएम के रामाकृष्णन, मैनेजर सुमेधानंद सहित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये. माइंस विस्तार के दौरान आने वाली बाधाओं से भी अवगत हुए. जीएम ने कहा कि बड़वाबेड़ा के दरगाह मोहल्ला की शिफ्टिंग की प्रक्रिया तीव्र गति से चल रही है, रमजान के बाद इसे और तेज किया जायेगा. स्थानीय समस्याओं का निबटारा विस्थापित ग्रामीणों के साथ बैठक कर करें. मुख्यालय स्तर के मामलों को अग्रसारित करें. चालू वित्तीय वर्ष में 100 मिलियन टन कोयला उत्पादन करना है. संसाधनों की कमी नहीं होने दी जायेगी. आउटसोर्सिंग कंपनी के अधिकारियों ने भी प्रबंधन से माइंस विस्तार के क्रम में जमीन मुहैया कराने की बात कही. मौके पर जीएम रेस्क्यू एसके सिंह, सुरक्षा अधिकारी कुमार सौरव, विजय कुमार, गौतम मोहंती, कुणाल कुमार, सर्व लक्ष्मण प्रसाद नायक, दीपक कुमार, सतीश कुमार, बीके ठाकुर, जनेश्वर मांझी. आउटसोर्सिंग कंपनी के जीएम गौरी शंकर, बबलू भगत, नवीन जैन, राकेश सिन्हा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें