सीसीएल के डीटी पीएंडपी ने किया एकेके ओसीपी का निरीक्षण

सीसीएल के डीटी पीएंडपी ने किया एकेके ओसीपी का निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:49 PM

गांधीनगर. सीसीएल के डीटी (पीएंडपी) सतीश झा ने शुक्रवार को बीएंडके एरिया की खासमहल कोनार परियोजना का निरीक्षण किया. आउटसोर्सिंग कंपनी केएसएमएल के व्यू प्वाइंट से माइंस का अवलोकन कर जीएम के रामकृष्णन, पीओ केएस गेवाल, खान प्रबंधक सुमेधा नंदन आदि से माइंस में चल रहे विस्तार कार्यों के बारे में जानकारी ली. मैप तथा प्लान का भी अवलोकन किया. माइंस विस्तार में आने वाली बाधाओं से अवगत हुए. अधिकारियों को उत्पादन गति में तेजी लाने का निर्देश दिया. माइंस की स्थिति में और सुधार करने को कहा. माइंस के समीप डीवीसी के हाइ टेंशन तार को हटाने को लेकर प्रक्रिया तेज करने का निर्देश दिया. डीटी ने कोनार रेलवे साइडिंग का भी निरीक्षण किया और बरवाबेड़ा गांव के समीप निर्माणाधीन सीएचपी का अवलोकन किया. डीटी ने कहा कि माइंस विस्तार में विस्थापितों का अहम योगदान है, इसलिए उनकी समस्याओं के निदान को लेकर प्रबंधन गंभीर है. उन्होंने विस्थापितों के एक्शन प्लान में तेजी लाने के बात कही. मौके पर मुख्यालय के जीएम इएंडएम एमके शर्मा, एबी सिंह, विजय कुमार, गौतम मोहंती, सौरभ कुमार, दीपक कुमार, राकेश चंद्र, लक्ष्मण प्रसाद, भरत कुमार, केएसएमएल केजीएम गौरी शंकर प्रसाद, जितेंद्र कुमार, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version