जैनामोड़.
जरीडीह थाना परिसर में बकरीद के त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक शनिवार को हुई. बैठक में विभिन्न राजनैतिक दल, पंचायत प्रतिनिधि, समाज सेवी, सहित समुदाय के लोग शामिल हुए. अध्यक्षता सीओ प्रणव ऋतुराज व संचालन थाना अमित कुमार राय ने किया. मौके पर बीडीओ जयपाल महतो, जरीडीह इंस्पेक्टर मुकेश पांडेय भी मौजूद थे. सीओ ऋतुराज ने कहा कि पर्व के दौरान अफवाह से दूर रहें. इंटरनेट मीडिया पर आने वाली अफवाहों को फारवर्ड नहीं करें. कहीं भी ज्यादा भीड़ नहीं लगानी है. किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटने पर उसकी सूचना तुरंत पुलिस दें. थाना प्रभारी अमित कुमार राय ने कहा कि जरीडीह का इतिहास रहा कि हिंदू-मुस्लिम हर पर्व साथ मनाते हैं. मौके गिरिंद्र मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि बिनोद महतो, किष्टो भगत,अर्जुन अग्रवाल, मिथिलेश मंडल, आयुब अंसारी, मंटू राम मरांडी, अशोक मंडल, राजा राम साव, राहुल कुमार महतो, अविनाश माधव, रमेश बेसरा, वंशीराम कुशवाहा, सतीश चंद्र राय, जगदीश मरांडी, मंसूर आलम, राजेश सिंह, इमरान अंसारी, बलराम तिवारी शामिल थे.तलगड़िया.
सियालजोरी थाना में चास अंचल पुलिस निरीक्षक प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में बकरीद पर्व को लेकर शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्यों एवं आम लोगों से बकरीद पर्व को आपसी भाईचारा के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गयी. थाना क्षेत्र में किसी भी तरह की संदेहास्पद स्थिति होने पर तुरंत थाना के पदाधिकारियों को सूचित करने को कहा गया. बैठक में रफीक आलम अंसारी, पूर्व मुखिया मनोज तिवारी, खुदा नवाज अंसारी, फटीक शर्मा, खुश मोहम्मद अंसारी, राधेश्याम सिंह,दीपक कुमार, अबरार अंसारी, सुखलाल हासदा, अमन कुमार, मिहिर सिंह, संजय महथा, संजय कुंभकार, संतोष हजरा, होलिका देवी, नाजिर अंसारी, साजिद अंसारी, सलाउद्दीन अंसारी, ताहिर अंसारी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है