Loading election data...

BOKARO NEWS : बोकारो थर्मल में ख्रीस्त राजा पर्व का आयोजन, निकला जुलूस

BOKARO NEWS : बोकारो थर्मल स्थित कार्मेल स्कूल परिसर में रविवार को धूमधाम से ख्रीस्त राजा का पर्व मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 11:18 PM
an image

बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित कार्मेल स्कूल परिसर में रविवार को रोमन कैथोलिक समुदाय की ओर से धूमधाम से ख्रीस्त राजा का पर्व मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत फादर माइकल लकड़ा व विनय कुजूर की ओर से प्रार्थना के साथ की गयी. परम प्रसाद के बाद स्कूल परिसर से श्रद्धालुओं ने शोभा जुलूस निकाला. लाल चौक, झारखंड चौक जाकर वापस स्कूल लौटा. जुलूस में झांकियां भी शामिल थीं और लोग गीत गाते व प्रार्थना करते हुए चल रहे थे. स्कूल परिसर में जुलूस के पहुंचने के बाद प्रार्थना सभा हुई. फादर बिनोद लकड़ा व विनय किड़ो ने बताया कि ईसा मसीह को उनके अनुयायियों ने राजा के रूप में अपनाया था, इसलिए आज के दिन को ख्रीस्त राजा के पर्व के रूप में मनाया जाता है. हम सभी जानते हैं कि मनुष्य का शरीर क्षणभंगुर है, फिर भी इस सत्य को नकारते रहते हैं. जब हम प्रभु की प्रार्थना करते हैं तो कहते हैं कि ‘हे प्रभु तेरा राज आए जैसी तेरी इच्छा स्वर्ग में है वैसे ही पृथ्वी पर भी पूरी हो’. जब हम ऐसा कहते हैं तो हम अपना ह्रदय प्रभु के लिए खोल देते हैं. अपनी इच्छा से अपने प्रभु को अपने जीवन की बागडोर सौंप देते हैं. मौके पर फादर निरंजन कुजूर, फादर इमैनुअल मुख्य रूप से मौजूद थे. समारोह में बोकारो थर्मल कैथोलिक समुदाय के अलावा जारंगडीह, कथारा, करगली, कारो, कुरपनिया, संडे बाजार आदि के सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे. गायक मंडली में फ्रेडरिक टोप्पो, पूनम मरांडी, मधु सैमुएल, रीता, निशी लकड़ा व शिक्षिकाएं आदि थीं. आयोजन में प्राचार्या सिस्टर एम मलर, प्रबंधक सिस्टर एनेट, सिस्टर प्रेमलता, सिस्टर रीता, सिस्टर एंजेला, मैरी खलको, शर्लिन मिंज, कोलंबस खलको, डी सिन्हा, अंथोनी खलखो, पी टोप्पो, बिनोद मिंज, जी जॉन रतन, लोरधमा आदि की भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version