Bokaro News : ‘राम आयेंगे तो अंगना सजाऊंगी…’ वास्तव में इस गाने की गूंज बोकारोवासियों सहित करोड़ों लोगों के कानों में गूंज रही है. अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को एक साल पूरे होने वाले हैं. इसको लेकर मंदिर ट्रस्ट और यूपी सरकार खास तैयारियां कर रही है. रामनगरी अयोध्या की तरह स्टील सिटी बोकारो में भी जश्न की तैयारी चल रही है. रामभक्त श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ को ले उत्साहित है.
श्रीराम मंदिर को फूल-माला व लाइटिंग से सजाया जायेगा :
श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ 11 जनवरी को मनेगी. इसको लेकर राम भक्तों में उत्साह है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की सालगिरह पर बोकारो में भी जश्न होगा. श्रीराम मंदिर-सेक्टर वन में विशेष कार्यक्रम होगा. भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना खासतौर पर होगी. मंदिर परिसर को फूल-माला व लाईटिंग से सजाया जायेगा. भजन-कीर्तन का कार्यक्रम शाम में होगा. मंदिर प्रबंधन तैयारी में जुटा है.22 जनवरी को नहीं, 11 जनवरी को मनेगा वर्षगांठ समारोह :
श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ समारोह की खास बात ये है कि इसे 22 जनवरी को नहीं, बल्कि 11 जनवरी को मनाया जायेगा. 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी. हिंदू पंचांग के अनुसार, 22 जनवरी 2024 के दिन पौष शुक्ल पक्ष द्वादशी की तिथि थी. इस साल ये खास तिथि 11 जनवरी को ही पड़ रही है. इस कारण प्रतिष्ठा द्वादशी का उत्सव 11 जनवरी को ही मनाया जायेगा.राममय बनेगा बोकारो, होंगे कई कार्यक्रम :
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले वर्षगांठ को लेकर अयोध्या सहित बोकारो में खास तैयारियां चल रही है. विश्व हिंदू परिषद-विहिप बोकारो इस आयोजन को खास बनायेगा. विहिप के जिलाध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा ने बुधवार को बताया : बोकारो को राममय बनाया जायेगा. सुबह से लेकर शाम तक कई तरह के कार्यक्रम होंगे.सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ, श्री रामलला की होगी आरती :
श्री विश्वकर्मा ने बताया : परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा इस दिन अपने-अपने प्रखंडों के प्रमुख मंदिरों की साज सज्जा, सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ, श्री रामलला की आरती, भजन-कीर्तन, भोग वितरण व भंडारे का आयोजन किया जायेगा. जगह-जगह साधु-संत की ओर से श्रीराम और सामाजिक समरसता का विषय रखा जायेगा. परिषद की ओर से विभिन्न आयोजनों से रामलला के प्रति श्रद्धा अर्पित की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है