फुसरो. दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर फुसरो में भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने खुशी मनायी. एक-दूसरे को मिठाई खिलायी और आतिशबाजी की गयी. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बैभव चौरसिया ने कहा कि 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी है. अब रामराज आयेगा एवं भ्रष्टाचार दूर होगा. यह ऐतिहासिक जीत मोदी की गारंटी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विजन पर दिल्लीवासियों के विश्वास की जीत है. मौके पर भरत वर्मा, युवा व्यवसायी संघ फुसरो के सचिव बैजू मालाकार, नवीन पांडेय, शंकर गोयल, अजय गिरि, कन्हैया कुमार, मिथिलेश कुमार, सतीश कुमार आदि थे.
चंद्रपुरा.
निमिया मोड़ में भाजपाइयों ने पटाखे फोड़े और मिठाई बांटी. मौके पर संजीव झा, विनोद पाठक, श्यामलाल किस्कू, गणेश तिवारी, कुंदन कुमार,अरविंद पांडे, उमेश कुमार, अतनु चौधरी आदि थे.कथारा.
कथारा मुख्य चौक पर शनिवार की शाम भाजपाइयों ने खुशी व्यक्त करते हुए आतिशबाजी की और मिठाईयां बांटी. मौके पर राजेश कुमार पांडेय, मनोज यादव, मनोज तिवारी, राजू पांडेय, रंजन कुमार पांडेय, सोनू कुमार आदि थे.जनता को बार-बार गुमराह नहीं किया जा सकता : रवींद्र
बेरमो.
गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा कि यह दिल्ली के नागरिकों की मोदी की गारंटी पर भरोसे और गृह मंत्री अमित शाह की कुशल रणनीति की जीत है. यह जीत उस झूठ के खिलाफ है जो आम आदमी पार्टी परोस रही थी. दिल्लीवासियों ने बता दिया कि बार-बार झूठे वादों से गुमराह नहीं किया जा सकता है. अब डबल इंजन की सरकार में दिल्ली का चहुंमुखी विकास होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है