केंद्रीय अखाड़ा कमेटी ने किया प्रतियोगिता का आयोजन

अमलो बस्ती अखाड़ा कमेटी को मिला प्रथम पुरस्कार

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 12:44 AM

प्रतिनिधि, फुसरो.

फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के करगली बाजार में बुधवार की देर शाम को केंद्रीय अखाड़ा कमेटी को ओर से मुहर्रम पर अखाड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया, सीओ संजीत सिंह, समाजसेवी योगेश तिवारी आदि मौजूद थे. यहां रहीमगंज, पुराना बीडीओ ऑफिस, करगली बाजार, अमलो, सुभाषनगर, करगली बाजार आदि क्षेत्र से आये अखाड़ा कमेटी के खिलाड़ियों ने लाठी, भाला व पारंपरिक हथियारों के साथ एक से बढ़ कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाये. इस दौरान केंद्रीय अखाड़ा ने बेहतर खेल दिखाने पर सभी अखाड़ा कमेटी के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. केंद्रीय अखाड़ा कमेटी की ओर से प्रथम पुरस्कार अमलो बस्ती, द्वितीय पुरस्कार सुभाषनगर, तृतीय पुरस्कार पुराना बीडीओ ऑफिस के रजानगर व चतुर्थ पुरस्कार में सदर व न्यू इमामबाड़ा करगली बाजार के खिलाड़ी को शील्ड देकर सम्मानित किया गया. साथी कमेटी के सक्रिय सदस्यों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया. गिरिडीह के पूर्व सांसद श्री पांडेय ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से आपसी भाईचारा बढ़ता है. मौके पर युगेश तिवारी, भोलू खान,आबिद हुसैन, शिवनंदन चौहान, विजय सिंह, गणेश मल्लाह, जयराम सिंह, उत्तम सिंह, अजय साह, बेरमो थाना प्रभारी अशोक कुमार सहित कमेटी के अध्यक्ष परवेज अख्तर, सचिव मो हैदर, सेराज खान, इमरान खान, गुड्डू खान, राजू खान, राशिद मास्टर, मो इंतेशार, असगर अंसारी, नजीर खान आदि मौजूद थे. वहीं मुहर्रम को लेकर अमलो बस्ती स्थित कर्बला को आकर्षक लाइटों से सजाया गया था. यहां बेरमो अनुमंडल के विभिन्न जगहों से अकीदतमंदों ने पहुंच कर चादर चढ़ा कर परिवार सहित क्षेत्र के अमन चैन की दुआएं मांगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version