सुरक्षा में तैनात होंगे सेंट्रल आर्म्ड फोर्स व झारखंड पुलिस के जवान
लोकसभा चुनाव को लेकर चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस अधिकारियों व कर्मियों की नजर
बोकारो. लोकसभा चुनाव में हर मतदाता व मतदान कराने वाले कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए पुलिस अधिकारी व जवान तैयार है. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर धनबाद व गिरिडीह लोसभा क्षेत्रों में सेंट्रल आर्म्ड फोर्स व झारखंड पुलिस के अधिकारी व जवानों की तैनाती की जायेगी. झारखंड पुलिस शांतिपूर्ण मतदान कराने की रणनीति पर काम कर रही है. मतदानकर्मियों को बूथ तक सुरक्षित पहुंचाने को लेकर पुलिस अधिकारी व पुलिस कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. मतदाताओं की सुरक्षा से जुड़े हर पहलु पर प्रतिदिन एसपी पूज्य प्रकाश अपने पुलिस अधिकारियों व कर्मियों से चर्चा कर रहे है. ड्यूटी निभाने के लिए तैयार पुलिस अधिकारी व कर्मियों को लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है. एसपी के अलावा सिटी डीएसपी आलोक रंजन, सीसीआर डीएसपी डॉ शकील आबिद शम्स, मुख्यालय (प्रभारी) सह यातायात डीएसपी आशीष कुमार महली, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, बेरमो एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह लगातार समीक्षा कर रहे हैं. बैठक में इंस्पेक्टर संजय कुमार, इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, इंस्पेक्टर आजाद, इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम, इंस्पेक्टर डी किस्कू, इंस्पेक्टर आरके राणा, इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सिंह सहित दर्जनों पुलिस अधिकारी शामिल हो रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है