बोकारो : केंद्रीय लेबर कमिश्नर-दिल्ली ने ट्रेड यूनियन को बुलाया दिल्ली
20 जनवरी की वार्ता फेल हो जाने के बाद अब 24 जनवरी 2024 को केंद्रीय लेबर कमिश्नर दिल्ली ने अपने कार्यालय में बीच-बचाव करने के लिए बैठक बुलाई है. दिल्ली की इस बैठक में एटक के विद्यासागर गिरी, सीटू के केएन उमेश व इंटक के संजय गाबा अपने यूनियनों का प्रतिनिधित्व करेंगे.
बोकारो स्टील प्लांट सहित सेल में 29-30 जनवरी 2024 को इस्पात मजदूरों की हड़ताल प्रस्तावित है. 14 सूत्री मांगों को लेकर चार केंद्रीय ट्रेड यूनियन ने सेल के विभिन्न प्लांट व माइंस में हड़ताल की घोषणा की है. इस्पात मजदूरों की समस्याओं के निराकरण के लिए गठित एनजीसीएस की बैठक 20 जनवरी को बेनतीजा रही. इसके बाद यूनियनों ने अपने आंदोलन को तेज गति से हड़ताल की तरफ जाने की तैयारी शुरू कर दी है. इस्पात मजदूरों का 39 महीना का वेज रिवीजन का एरियर सहित ग्रेच्युटी, ठेका मजदूरों का वेज रिवीजन, अलाउंस आदि लंबित है. सेल प्रबंधन का रवैया नकारात्मक है. 12 जनवरी को ही सभी यूनियनों ने बीएसएल सहित सेल के सभी प्लांट और माइंसों में हड़ताल की नोटिस दी है. 20 जनवरी की वार्ता फेल हो जाने के बाद अब 24 जनवरी 2024 को केंद्रीय लेबर कमिश्नर दिल्ली ने अपने कार्यालय में बीच-बचाव करने के लिए बैठक बुलाई है. दिल्ली की इस बैठक में एटक के विद्यासागर गिरी, सीटू के केएन उमेश व इंटक के संजय गाबा अपने यूनियनों का प्रतिनिधित्व करेंगे.
ओवरलोड वाहन के खिलाफ चला सघन जांच अभियान
धनबाद-बोकारो मार्ग के पुपुनकी टॉल प्लाजा सहित अन्य जगहों पर जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना सेजवलकर के नेतृत्व में मंगलवार को ओवरलोड वाहन के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया गया. वाहन जांच के दौरान जिन वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप लगा हुआ नहीं पाया गया. उन वाहनों पर कार्रवाई के साथ जुर्माना भी लगाया गया. जांच के दौरान 10 बड़ी वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप नहीं लगा मिला. इस कारण 10 हजार रुपये का जुर्माना व पांच ओवरलोड वाहनों से एक लाख 60 हजार रुपये का जुर्माना लिया गया. 50 से अधिक वाहनों की जांच की गयी. डीटीओ ने बताया कि ओवरलोड वाहनों की शिकायत मिलने पर अभियान चलाया गया. अभियान आगे भी जारी रहेगा. जांच के दौरान परमिट, बीमा, फिटनेस, प्रदूषण आदि की जांच के साथ बाइक चालकों को परिचालन के दौरान हेलमेट की भी जांच की गयी. बाइक चलाने के समय हेलमेट, चार पहिया वाहनों के परिचालन के समय सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
Also Read: धनबाद : गणतंत्र दिवस को लेकर गोल्फ ग्राउंड में आज होगा फाइनल रिहर्सल