तलगड़िया. चंदनकियारी प्रखंड के बाबूग्राम में चड़क पूजा धूमधाम से मनाया गया. मंगलवार को दर्जनों भक्तों ने अपनी शरीर के विभिन्न हिस्सों में नुकीले कील से छेदवाकर लकड़ी की खंभे के सहारे हवा में परिक्रमा की. इसके पूर्व रात्रि में गाजन के मौके पर छऊ नृत्य का आयोजन किया गया था. आयोजित इस भोक्ता मेला में ग्रामीणों की भीड़ रही. आसपास गांवों के हजारों लोग मेला में जुटे. चड़क पूजा के उपलक्ष्य पर बुधवार की रात्रि में बंगला जात्रा का मंचन किया जाएगा. मौके पर पंसस शैलेंद्र शेखर, गोवर्धन शेखर, सर्वजीत शेखर, गणेश रजक, महादेव बाउरी, अरूण महतो, दीपक रजक, रथु महतो, सुरेश महतो, परेश, भागवत, खेदन, अजुम साईं, विक्रम, सचिन, बनमाली, प्रदीप,अजय शेखर, संजय चटर्जी आदि थे. बेलुंजा में चार दिवसीय मेला शुरू चास प्रखंड के बेलुंजा गांव में चार दिवसीय चड़क पूजा मेला मंगलवार को शुरू हो गया. शिवभक्त (भोगतिया) तालाब में स्नान कर ढोल नगाड़े के साथ नाचते-गाते शिवालय पहुंचे व पूजा-अर्चना की. प्रसाद का वितरण किया गया. 24 अप्रैल के रात्रि को पश्चिम बंगाल पुरुलिया के छऊ नृत्य दल द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी. 25 अप्रैल को शिव भक्त झूला पर झुलेगें. 26 को पूजा अर्चना के साथ मेला संपन्न होगा. आयोजन को लेकर सोलह आना कमेटी बेलुंजा जुटी हुई है.
बाबूग्राम में धूमधाम से मनाया गया चड़क पूजा
ग्रामीणों में रहा उत्साह
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement