14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो-चास में चेन छिनतई करनेवाला गिरफ्तार, भेजा गया जेल, सोने की छह ग्राम की चैन और एक बाइक बरामद

आरोपी को बुधवार को जेल भेज दिया गया. यह जानकारी बुधवार को बीएस सिटी थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने दी.

  • चार थाना की पुलिस के रडार पर था अपराधी

  • एसपी ने गठित की थी सिटी डीएसपी के नेतृत्व में एसआइटी

  • गिरफ्तार अपराधी का क्रिमिनल है रिकॉर्ड

सीपी सिंह, बोकारो : 2022 से बोकारो-चास में झपट्टा मारकर गले से चेन की छिनतई करने वाला एक अपराधी पुलिस के हत्थे मंगलवार को चढ़ गया. तीन थाना के पुलिस पदाधिकारी की एसआइटी टीम ने गुप्त सूचना पर पिंड्राजोरा के मोहनडीह गांव के एक आवास में छापेमारी कर वांछित अपराधी शहादत अंसारी (22 ) को गिरफ्तार किया. घर से छह ग्राम के सोने की चेन व एक बाइक बरामद की गयी. आरोपी को बुधवार को जेल भेज दिया गया. यह जानकारी बुधवार को बीएस सिटी थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने दी. बताया कि 19 अक्टूबर को सेक्टर थर्ड के रहने वाले संतोष कुमार बरनवाल की पत्नी के साथ सोने की चेन छिनतई की घटना हुई थी. घटना में बाइक पर सवार दो युवकों के संलिप्त होने की बात पता चली थी.

घटना के उद्भेदन के लिए एसपी प्रियदर्शी आलोक के निर्देश पर एक एसआइटी टीम का गठन किया गया था. घटना के बाद से टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी लगातार कई जगह पर छापेमारी कर रहे थे. इसी दौरान पिंड्राजोरा में रहने वाले युवक के शामिल होने की बात सामने आयी. इसके बाद पुलिस टीम ने युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक का आपराधिक रिकॉर्ड है. चास बोकारो के चार थाना में कई कांडों का वांछित है. अपराधी पर बीएस सिटी थाना में कांड सं 297/23, कांड सं 281/23, सेक्टर 06 थाना में कांड-43/22, पिंड्राजोरा थाना में कांड सं – 69/20, चास थाना में कांड सं 318/22 दर्ज है. एसपी प्रियदर्शी आलोक के निर्देश पर सिटी डीएसपी ने एसआइटी में बीएस सिटी थाना प्रभारी संजय कुमार, सेक्टर 4 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित रौशन कुलू, सेक्टर 6 थाना प्रभारी अनिल कच्छप, पुअनि सुमन कुमार, सुमित तिर्की, रवि यादव, दिलीप हांसदा, रोहित कुमार-I, प्रशांत सिंह, आरक्षी इलयास, अजीत मिश्रा को शामिल किया था.

Also Read: बोकारो के व्यापारी का हुआ था अपहरण, मामले की जांच शुरू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें