बोकारो में मासिक बोर्ड बैठक को लेकर अध्यक्ष और पार्षदों में ठनी, प्रेसवार्ता कर एक दूसरे पर लगाया आरोप
फुसरो नगर परिषद की मासिक बोर्ड की हुई बैठक को लेकर नप अध्यक्ष और बैठक का बहिष्कार करने वाले 10 पार्षदों में ठन गयी है. बुधवार को दोनों ओर से प्रेस वार्ता कर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाये गये. इसी विवाद को लेकर फुसरो नप अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता कर कहा कि बोर्ड बैठक की तिथि तय हो गयी थी
Bokaro news: फुसरो नगर परिषद की मासिक बोर्ड की हुई बैठक को लेकर नप अध्यक्ष और बैठक का बहिष्कार करने वाले 10 पार्षदों में ठन गयी है. बुधवार को दोनों ओर से प्रेस वार्ता कर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाये गये. इसी विवाद को लेकर अपने कार्यालय में फुसरो नप अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर कहा कि बोर्ड बैठक की तिथि तय हो गयी थी और झारखंड नगर पालिक एक्ट की धारा 77(1) में पार्षदों के 1/5 भाग होने पर बैठक की जा सकती है.
बैठक में लंबित योजनाओं को पारित किया
इसी नियम के तहत फुसरो नप के लिए बोर्ड बैठक छह पार्षदों से हो सकती थी, लेकिन 11 पार्षदों ने बोर्ड बैठक में भाग लिया. बैठक शांतिपर्वूक तरीके से हुई और लंबित योजनाओं को पारित किया गया है. साथ ही कई योजनाओं को भी धरातल पर उतरने के लिए सहमति बनी है. कहा कि साढ़े चार साल के कार्यकाल में कभी बोर्ड बैठक बहिष्कार नहीं हुआ था. इस तरह की घटना से हम भी आहत हुए हैं. पंचायत चुनाव के कारण कुछ माह तक बोर्ड बैठक बाधित हुई है. कहा कि पार्षदों को नियमावली का अध्ययन करना चाहिए. जानकारी के अभाव में पार्षद आरोप प्रत्यारोप लगाते हैं तो नगर परिषद की बदनामी होती है.
बोर्ड बैठक को बहिष्कार के लिए उकसाया गया
वार्ड पार्षदों को बाहरी कुछ लोगों ने एक षड़यंत्र के तहत गलत सलाह देकर बोर्ड बैठक को बहिष्कार के लिए उकसाया है. यदि बहिष्कार करने वाले पार्षद लिखित रूप में आग्रह करते हैं तो अगले माह बोर्ड बैठक करने का प्रयास करेंगे और उनकी योजनाओं को भी लेंगे. कहा कि साढे चार साल में विकास कार्यकाल को विपक्षी पचा नहीं पा रहे हैं. पिछले कार्यकाल में लोग उलझे रहे और फंड के बावजूद विकास नहीं किया. कहा कि फुसरो नप के पूर्व उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार बोर्ड बैठक को लेकर जो सवाल उठा रहे हैं, इससे पता चलता है कि उन्हें पांच साल नगर परिषद में रहने के बाद भी नियम की जानकारी नहीं है.
Also Read: Jharkhand News: फुसरो के कंपनी में जांच करने पहुंची वाणिज्य कर की टीम, 72 लाख टैक्स मिला बकाया
अपशब्द का प्रयोग करने पर कार्रवाई
यदि कोई अपने बातों को साक्ष्य के साथ रख दें तो वह अपने पद से तुरंत इस्तीफा दे देंगे. कहा कि कल की बोर्ड बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेने थे कि दुर्गा पूजा से पहले दो-तीन जोन में शहरी जलापूर्ति योजना से घर-घर पानी पहुंचाना है. यह सूचना पार्षदों के माध्यम से जानी चाहिए थी. कहा कि सभी लोगों को अनुशासन में रहना चाहिए . यदि कोई पार्षद अपशब्द का प्रयोग करते हैं तो आगे की कार्रवाई के लिए बैठक कर निर्णय भी लिया जायेगा. मौके पर वार्ड पार्षद श्रीकांत मिश्रा व सिटी मैनेजर कुमार निशांत मौजूद थे.